आमतौर पर जो भी सर्च इंजन इस्तेमाल किया जाता है, वे सर्च की गई बातों को ट्रैक करते हैं, फिर आपके सर्च के हिसाब से विज्ञापन दिखाना शुरू कर देते है. अगर आप चाहते हैं कि सर्च इंजन न तो आपकी हिस्ट्री स्टोर करे और न ही आपके द्वारा सर्च किया जाने वाला कंटेंट तो आप इसके लिए प्राइवेट सर्च इंजन इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत से प्राइवेट सर्च इंजन ऐसे हैं, जो न तो आपके द्वारा सर्च की गई बातों को स्टोर करते हैं और न ही आपको ट्रैक करते हैं.
वोल्फरम अल्फा (WolframAlpha)
यह कंप्यूटेबल सर्च इंजन है, जो सटीक जवाब ढूंढता है. यह आपके द्वारा सर्च किए गए कौन्टेंट को स्टोर नहीं करता और न ही कुछ ट्रैक करता है. यह प्राइवेट सर्च इंजन इनबिल्ट ऐल्गौरिदम्स से कैलकुलेशन करता है और लोगों, हेल्थ, फिटनस, म्यूजिक और फिल्मों के बारे में काफी जानकारी रखता है.
गिबरू (Gibiru)
यह भी पूरी तरह से अनसेंसर्ड मगर एनक्रिप्टेड सर्च इजन है, जिसमें किसी भी थर्ड पार्टी डेटा लीक होने की गुंजाइश नहीं है. यह अन्य कई प्राइवेट सर्च इंजन्स से तेज चलता है, क्योंकि यह गूगल कस्टम सर्च को इस्तेमाल करता है. हालांकि यह गूगल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी ट्रैकिंग मेथड्स को हटा देता है.
स्टार्ट पेज (Startpage)
स्टार्टपेज प्रौक्सी सर्वर के जरिए ब्राउजिंग का औप्शन देता है, जिससे वेबसाइट्स आपका आईपी अड्रेस या लोकेशन ट्रैक नहीं कर पातीं. इसे आप अपने ब्राउजर में ऐड कर सकते हैं और कलर थीम्स भी चुन सकते हैं.
प्राइवेटली (Privatelee)
प्राइवेटली की ‘पावरसर्च’ कमांड्स से आप अपना सर्च सोर्स व अन्य चीजें चुन सकते हैं. इसका एक और नाम Qrobe.it भी है.
यिप्पी (Yippy)
इसकी मदद से आप सर्च रिजल्ट को मैन्युअली फिल्टर कर सकते हैं. इस पर आप वेब, तस्वीरें, न्यूज, ब्लौग्स और सरकारी डेटा को सर्च कर सकते हैं. इस पर आप गूगल की ही तरह कैश्ड पेज (Cached page) देख सकते हैं.
लुकोल (Lukol)
यह गूगल के कस्टमाइज्ड सर्च रिजल्ट दिखाने के लिए प्रौक्सी सर्वर इस्तेमाल करता है. इसे बेस्ट प्राइवेट सर्च इंजन्स में से एक माना जाता है. यह औनलाइन फ्रौड करने वालों और स्पैमर्स को दूर रखता है. आपके सर्च को भी गुप्त रखता है.
हुल्बी (Hulbee)
यह सर्च इंजन भी आपके सर्च या लोकेशन हिस्ट्री को ट्रैक किए बिना इंटेलिजेंट इन्फर्मेशन देता है. इस ऐप में आपके सर्च को सिक्यौरिटी के लिए एनक्रिप्ट किया जाता है.
गिगाब्लास्ट (Gigablast)
इस ऐप ने अरबों वेब पेज इंडेक्स किए हैं और आपके ऑनलाइन सर्च को ट्रैक किए बिना तुरंत रिजल्ट दिखाता है. इसे भी बेस्ट प्राइवेट सर्च इंजन्स में शुमार किया जाता है.
डकडकगो (DuckDuckGo)
यह सबसे सिक्यौर सर्च इंजन्स में से एक है. यह आपके द्वारा सर्च की गई चीजों को कभी ट्रैक नहीं करता. यह बिना ऐप के तुरंत रिजस्ट दिखाता है. इसमें एक दिन में 10 करोड़ सर्च होते हैं.
डिस्कनेक्ट सर्च (Disconnect Search)
डिस्कनेक्ट सर्च दरअसल गूगल, बिंग और याहू जैसे बड़े सर्च इंजन्स से सर्च में मदद लेता है, मगर आपके औनलाइन सर्च या आईपी अड्रेस को ट्रैक नहीं करता. इससे आप लोकेशन के आधार पर सर्च कर सकते हैं.
मेटागर (MetaGer)
यह सर्वर भी गोपनीय सर्च में आपकी मदद करता है. यह प्रौक्सी सर्वर को इस्तेमाल करता है और डेस्टिनेशन सर्वर से आपके आईपी को छिपाए रखता है. इसकी डिफौल्ट लैंग्वेज जर्मन है.