रोटावेटर मशीन के प्रयोग से खेत की मिट्टी को अच्छी तरह तैयार किया जाता है. यह मशीन बोआई के लिए खेत की जमीन को कम समय में तैयार करती है. यह मशीन पिछली फसल कटने के बाद जो अवशेष खेत में रह जाते हैं, उन्हें जड़ से खोद कर अच्छी तरह से मिट्टी में मिला देती है.

रोटावेटर के खास तरीके से डिजाइन किए गए ब्लेडों की खास बनावट रोटावेटर को एक मजबूत मशीन का आकार देती है. आज कई कंपनियां बढ़चढ़ कर रोटावेटर मशीनें बना रही हैं, जो किसानों का खेती का काम आसान कर रही हैं.

टिलमेट रोटावेटर

* इस रोटावेटर मशीन में बोरोन स्टील के ब्लेड लगे होते हैं.

* इस में खास तरीके से तैयार किया गया हैवी ड्यूटी गीयर बाक्स लगा होता है. इस के सभी बोल्ट उम्दा क्वालिटी के स्टील के बने होते हैं और नाइलौक नट के साथ होते हैं.

* गीयर ड्राइव होने के कारण यह लंबे समय तक चलती है.

* इस में ट्रेनिंग बोर्ड को एडजस्ट करने के लिए आटोमैटिक स्प्रिंग लगे होते हैं.

* बेयरिंग पर लगी सील रोटावेटर के पुर्जों को नमी और कीचड़ से बचाती है. साथ ही भट्टी पेंट इस मशीन को सुंदर बनाता है और इसे जंग से भी बचाता है.

सायल मास्टर रोटावेटर

इस रोटावेटर मशीन को नरम और कठोर दोनों तरह की खेती लायक जमीन के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है. मजबूत डिजाइन की बनी होने की वजह से इस में कंपन कम होता है और ट्रैक्टर पर भी कम बोझ पड़ता है. यह अकेली ऐसी रोटावेटर मशीन है, जिस में दोनों तरफ से सील बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो गीली और सूखी जमीन पर काम करते समय बेहतर नतीजे देते हैं. अच्छी क्वालिटी की होने की वजह से इस के रखरखाव पर भी कम खर्च आता है. इस का बाक्स कवर खेत में काम करते समय गीयर बाक्स को पत्थरों व दूसरी बाहरी चीजों से बचाता है. साइड स्किड असेंबली के साथ जुताई की गहराई में 4 से 8 इंच तक का फेरबदल किया जा सकता है.

खासीयतें

* बहुगति गीयर बाक्स 540 और 1000 आरपीएम दोनों एकसाथ उपलब्ध हैं.

* लंबे समय तक चलने के लिए खास बोरोन इस्पात से बने ब्लेड लगे हैं.

* जुताई के लिए हल की सुविधा के साथसाथ हैवी ड्यूटी के लिए नई मजबूत रूपरेखा के साथ उपलब्ध.

* भारी ट्रेलिंग तख्ता, स्परिंग शाक अबर्जवर के अलावा गहरी जुताई के लिए अडजस्टेबल डैप्थ स्किड.

* गीयर बाक्स और ट्रैक्टर पर ज्यादा भार न आए इस के लिए अडजस्टेबल पीटीओ शाफ्ट लगी है.

* अच्छे नतीजों और क्वालिटी के लिए गोलाकार ब्लेड वाले रोटर लगे हैं.

* खेत में काम करते वक्त पानी और कीचड़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बढि़या क्वालिटी के नटबोल्ट और ग्रीस किए हुए दोहरी सील वाले बेयरिंग लगे हैं.

टिलमेट रोटावेटर मशीन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान भोगल्स प्रा. लि. कंपनी के फोन नं. 91-161-2510781, 2510070 व सायल मास्टर रोटावेटर के लिए कंपनी के फोन नंबर 91-161-2510781, 2510070, 0183-6510222 पर बात कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...