भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के बाद से ही आलोचकों के निशाने पर हैं. उनके टीम में रहने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चोपड़ा, अजित अगरकर जैसे पूर्व क्रिकेटर धोनी की जगह टीम में किसी युवा को लेने की वकालत करते आ रहे हैं.

मैदान पर कैप्टन कूल से मशहूर धोनी रियल लाइफ में भी काफी शांत स्वभाव के है. इतनी आलचनाओं के बाद भी वह अभी तक शांत हैं और अपनी लाइफ को अपने तरीके से एन्जौय कर रहे हैं. हाल ही में धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने पालतू कुत्ते के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वह अपने कुत्ते को एक अलग तरह से ट्रेनिंग दे रहे हैं. बता दें कि धोनी शुरू से ही डौग लवर रहे हैं. इस वीडियो को देखने पर लगता है कि वह कुत्ते के साथ कुछ फुर्सत के पल बिता रहे हैं.

वीडियो में धोनी अपने कुत्ते को सर्किल में से कूदना सीखा रहे हैं. डौगी लगातार धोनी के कहने पर सर्किल में से कूद रहा है. धोनी के पास जोया और लीली नामक दो डौगी है. जिसके साथ वो छुट्टियों में काफी समय व्यतीत करते हैं.

इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा धोनी की पत्नी साक्षी ने भी सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किया है. जिसमें फैंस से बचने के लिए धोनी ने अपने मुंह को तौलिये से ढक रखा है.

ZOYA(Dutch shepherd) does some training and LILY(husky) does the cheering job

A post shared by @mahi7781 on

धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें काफी समय अपने परिवार के साथ बिताने का मौका मिलेगा. धोनी को जब भी हौलीडे मिलता है. वह उस समय को अपनी फैमली के साथ ही बिताना पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...