रविवार रात 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह के नाम रही. गोल्डन ग्लोब्स के आयोजन के साथ ही हॉलीवुड पुरस्कारों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है, जिसका समापन 28 फरवरी को ऑस्कर पुरस्कार के समारोह के साथ होना है.
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डी केप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला और अगले माह आयोजित होने वाले ऑस्कर में उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है. Sएक्ट्रेंस-सिंगरलेडी गागा को एक्टिंग करियर का पहला अवॉर्ड मिला. गागा इस अवॉर्ड पाकर काफी भावुक हो गईं. गागा को सीरियल 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' में निभाए गए उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
गागा इस मौके पर काले रंग की ड्रेस में शानदार नजर आईं. लेडी गागा ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड को पाकर तस्वीर भी शेयर की है.
खतरनाक परिस्थितियों में खुद को बचाने की कहानी 'द रेवेनैंट' और 'स्पेस थ्रिलर द मार्शियन' 73वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में पांच शीर्ष पुरस्कार अपने नाम करवाने में कामयाब रहीं.
फिल्म 'द रेवेनैंट' इस अवसर पर खिताबों की हैट्रिक लगाने में सफल रही. इसे सर्वश्रेष्ठ ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और फिल्म के निर्देशक अलेजेंद्रो गोंजालेज इनारित्तू को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनारित्तू पिछले साल की 'द बर्ड मैन' के बाद एक बार फिर पुरस्कारों के इस मौसम में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की शूटिंग कनाडा और अमेरिका समेत कई स्थानों पर शून्य से कम तापमान वाले इलाकों में हुई थी. इनारित्तू ने मुश्किल परिस्थितियों में शूटिंग का हवाला देते हुए कहा, मैं बता नहीं सकता कि इस फिल्म को लेकर मैं कितना हैरान और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. दर्द अस्थायी है, फिर चिरस्थायी है़ तो फिर परवाह किसे है. इस फिल्म की स्पर्धा कैरल, मैड मैक्स फ्यूरी रोड, रूम और स्पॉटलाइट से थी.
ग्लोब्स में मिली यह जीत डिकेप्रियो के लिए ऑस्कर में जीत की संभावनाएं मजबूत कर सकती है. हर साल कई-कई नामांकनों के बावजूद लंबे समय से डिकेप्रियो को ऑस्कर हासिल नहीं हो सका है. अभिनेता ने इस फिल्म में फर उतारने वाले हयूग ग्लास की भूमिका निभाई थी, जिसे उसके सहकर्मी एक भालू के हमले के बाद मरने के लिए अकेला छोड़ जाते हैं.
अपने साथ नामित हुए लोगों, अपने निर्देशक और सहकलाकार टॉम हार्डी का नाम लेते हुए 41 वर्षीय केप्रियो ने कहा कि यह जीत एक अतुलनीय सम्मान है. फिल्म की शूटिंग के दौरान रहे बेहद खराब मौसम का जिक्र करते हुए डिक्रेप्रियो ने कहा, यह फिल्म विश्वास के बारे में थी और हमारे विश्वास का पात्र हमारे निर्देशक से बेहतर कोई नहीं था. वह और पूरा क्रू इस फिल्म को बनाने के लिए जिस गहराई तक चले गए, वह अतुलनीय था.
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने स्वदेशी अधिकारों के प्रति समर्थन जताया. उन्होंने कहा, मैं दुनिया के सभी स्वदेशी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं. यह समय है कि हम हमारी धरती की सुरक्षा करें और आपकी आवाज सुनें.
रिडले स्कॉट के निर्देशन वाली 'स्पेस ड्रामा द मार्शियन' को म्यूजिकल एंड कॉमेडी कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया. इसके साथ ही फिल्म के स्टार मैट डेमन को इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. अभिनेता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई.
ब्री लार्सन ने फिल्म 'रूम' में एक बंद स्थान पर अपने पांच साल के बेटे के साथ वर्षों तक बंद रहने वाली महिला की दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा कैटेगरी का खिताब जीता. नवोदित अभिनेत्री लार्सन ने यह पुरस्कार केट ब्लैंचेट, रूनी मारा, साओसे रोनन और एलिशिया विकंडेर जैसी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए जीता.
26 वर्षीय लार्सन ने लेखिका एमा डोनोग, निर्देशक लेनी अब्राहमसन और सह कलाकार जैकब ट्रेंबले का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके लिए 'रूम' बेहद खास है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, जिसका नाम लेना भी मैं भूल गई हूं, मैं आपको एक थैंक्यू कार्ड लिखकर भेजूंगी.
अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस बायोपिक 'जॉय' के लिए अपना चौथा गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतकर ले गईं. जॉय का नामांकन म्यूजिकल या कॉमेडी केटेगरी में हुआ था. इस अवसर पर रिकी गेरवियाज चौथी बार प्रस्तोता के रूप में लौटे.
25 वर्षीय जेनिफर ने अपने निर्देशक डेविड ओ रसेल का शुक्रिया अदा किया. रसेल जेनिफर को ऑस्कर दिलाने वाली 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' का भी निर्देशन कर चुके हैं. मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि वह निर्देशक के पास दफनाया जाना पसंद करेंगी.
सिल्वेस्टर स्टैलन जब रॉकी सीरिज की फिल्म 'क्रीड' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार लेने के लिए मंच पर चढ़े तो मंच के नीचे बैठे सभी सितारों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. भावुक हो उठे स्टैलन ने इस मशहूर भूमिका के बारे में बोलते हुए कहा, मैं अपने काल्पनिक दोस्त रॉकी बालबोआ का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वह मेरे अब तक के सबसे अच्छे दोस्त रहे.
केट विंसलेट को बायोपिक 'स्टीव जॉब्स' में मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव जोआना हॉफमैन की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला तो वह खुद भी हैरत में पड़ गईं. 'स्टीव जॉब्स' को दूसरी ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ पटकथा श्रेणी के लिए मिली. यह पुरस्कार एरोन सोरकिन के नाम रहा.
उन्होंने कहा, मैं सच कहती हूं, मैं हैरान हूं. मैं अब भी यहां खड़ी होकर यही सोच रही हूं कि शायद यह सच नहीं है. मैं ईमानदारी और सच्चाई के साथ कहती हूं कि मैंने इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी और मैं बहुत खुश हूं.
केट और डिकेप्रियो दोनों को ही पुरस्कार मिलना उनके प्रशंसकों के लिए एक यादगार लम्हा रहा. 'टाइटेनिक' के इन दोनों सितारों के एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलने पर सभी की नजरें लगी रहीं.
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा ट्रॉफी हंगरी के ड्रामा 'सन ऑफ सॉल' को मिली. यह दूसरे विश्वयुद्ध पर आधारित है और फिल्म एक शवदाहगह में काम करने वाले एक कैदी की भयावह कहानी है, जिसमें एक बच्चों के सही ढंग से अंतिम संस्कार करने के उसके संघर्ष को दिखाया गया है.
ग्रैमी विजेता गायक सैम स्मिथ को स्पेक्टर में जेम्स बॉण्ड के थीम सॉन्ग 'राइटिंग्स ऑन द वॉल' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार मिला. वहीं बेस्ट स्कोर द हेटफुल एट के लिए एनियो मोरिकोन को पुरस्कार मिला.
सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन मूवी 'ट्रॉफी इनसाइड आउट' को मिली. यह एनिमेशन मूवी एक युवा लड़की के दिमाग में घूमती रहने वाली विभिन्न भावनाओं के बारे में है.