मेरे दोनों बेटों को वायरल हो गया था. इसी बीच, मेरे पति को भी वायरल हो गया. उन्हें बहुत तेज बुखार के साथ इतनी कमजोरी आ गई कि वे ठीक से उठबैठ भी नहीं पा रहे थे. उन्हें डाक्टर को दिखाया. डाक्टर ने कहा कि उन्हें फौरन ऐडमिट करवाना पड़ेगा. हम घर वापस आ गए.

दोनों बच्चे बीमार थे, उन्हें देखूं या पति को देखूं. इतने में एक रिश्तेदार डाक्टर का ध्यान आया. उन का नर्सिंगहोम भी है. फोन करने पर वे घर आ गए. उन्होंने भी फौरन ऐडमिट करवाने के लिए कहा. उन से जब मैं ने कहा कि दोनों बच्चे बिस्तर पर हैं. उन्हें कैसे ऐडमिट करवाऊं? आप कुछ दवा दे दें तो…उन्होंने बड़ी रुखाई से जवाब दिया कि या तो बच्चों को देख लो या पति को बचा लो. यह कह कर वे वापस चले गए.

मैं बहुत परेशान थी कि क्या करूं. इतने में एक पड़ोसी आए और वे हमें एक पास के ही नर्सिंगहोम में ले गए. डाक्टर ने मेरे पति को चैक किया. पड़ोसी मेरी स्थिति को देख व सुन कर बहुत विनम्रता से बोले, ‘‘भाभीजी, आप गुप्ताजी को हमारे पास सिर्फ 24 घंटे के लिए छोड़ दीजिए. आप को कुछ नहीं करना पड़ेगा. आप आराम से बच्चों की देखभाल कीजिए. मेरी नर्सें गुप्ताजी की देखभाल कर लेंगी.’’

उन की नम्रताभरी बात मेरे दिल को छू गई और मैं ने अपने पति को निश्चिंत हो कर ऐडमिट करवा दिया. वे 24 घंटे में काफी स्वस्थ हो गए थे.

– आशा गुप्ता, जयपुर (राज.)

*

मैं जहां भी जाता हूं, अपना बैग साथ ले कर जाता हूं. मैं उस में आवश्यकता की हर चीज रखता हूं, जैसे-वोटर कार्ड, राशन कार्ड, लाइसैंस कार्ड, आधार कार्ड आदि. कई लोगों ने मुझे टोका भी कि इतनी चीजें एकसाथ नहीं रखनी चाहिए. बस, समझदारी यही की कि उन सब चीजों को मैं हमेशा बैग की गुप्त जेब में ही रखता था जोकि मैं ने बनवा रखी थी.

एक शाम सब्जी मंडी की पार्किंग में बाइक खड़ी कर के मैं मंडी में गया. बैग साथ लेना जरूरी नहीं समझा. बाइक में ही छोड़ गया. यह मेरी भूल थी. जब वापस आया तो देखा कि बैग गायब था. मेरे होश उड़ गए. चारों ओर ढूंढ़ा, पूछताछ की पर बैग नहीं मिला. उस में जरूरी कागजात तो नहीं थे पर जरूरी कार्ड थे. बैग पर मेरा नाम, पता था पर चुराने वाले से वापसी की उम्मीद नहीं थी.

काफी खोजबीन के बाद मैं मंडी के पिछवाड़े गया जहां लोग बेकार की चीजें फेंकते थे. बैग वहां फटा हुआ मिला. मैं उस ओर लपका, उसे खोला, गुप्त जेब खंगाली. मेरे सभी कार्ड सुरक्षित मिल गए.

– अनिल कुमार झा, बूंदी (राज.)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...