विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी बौलीवुड और क्रिकेट के आपसी कनेक्शन की एक और मिसाल है. यह दोनों जब-जब साथ नजर आते हैं सारी निगाहें इन्हीं की तरफ मुड़ जाती हैं. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब इंटरनेट पर इस जोड़ी की एक फोटो वायरल होने लगी. लहंगे में सजी खूबसूरत अनुष्का और शेरवानी में विराट कोहली.
नहीं, नहीं आप कुछ सोचें, उससे पहले ही हम आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार यह लुक इन दोनों के एक नए विज्ञापन का है, जिसमें यह जोड़ी साथ नजर आने वाली है. दरअसल अनुष्का और विराट एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे और वहीं का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
अनुष्का और विराट की ऐसी ही एक फोटो कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें भी यह दोनों ऐसे ही सजे-धजे नजर आ रहे थे.
कोहली अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं. उनसे जब भी अनुष्का के बारे में सवाल किया जाता है तो वे तारीफ करने से नहीं चूकते. हाल ही कोहली जी टीवी के दीवाली स्पेशल शो में शामिल हुए थे, जहां पर आमिर ने उनसे अनुष्का के बारे में बातें पूछीं.
इस दौरान आमिर ने विराट से पूछा कि उन्हें अनुष्का की कौनसी चीज सबसे ज्यादा अच्छी लगती है तो कोहली ने बताया की सच्चाई. कोहली ने कहा कि अनुष्का बेहद इमानदार हैं. इसी बातचीत में यह भई खुलासा हुआ कि विराट अनुश्का को प्यार से नुष्की बुलाते हैं.
इससे पहले भी विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. जानते हैं इस फोटो के अलावा विराट और अनुष्का की नौ अन्य रोमांटिक तस्वीरें.
ये तस्वीर एक एड फिल्म की है. जिसमें दोनों ने साथ स्क्रीन शेयर की थी.
इस साल वैलेंटाइन डे पर दोनों की ये तस्वीरें वायरल हुई थी. दोनों ने साथ हौलिडे मनाया था.
शौपिंग के दौरान की दोनों की ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई.
एक पार्टी की जब ये तस्वीर सामने आई तो विराट और अनुष्का की सगाई की खबरें तेज हो गई थीं.
इस सेलेब्रिटी कपल की ये सेल्फी भी छाई रही थी.