बौलीवुड में इन दिनों दीवाली पार्टियों की धूम मची है. इन पार्टियों के लिए बौलीवुड जगत के स्टार्स पूरे जोश के साथ सज-संवर कर इस उत्सव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख और सलमान खान की बहन अर्पिता की प्री-दीवाली पार्टी के बाद अब सेलिब्रिटी डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की प्री-दीवाली पार्टी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है और सुर्खियां बटोर रही है.

A post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

अबू जानी और संदीप ने इस पार्टी का अपने घर पर ही आयोजन किया था. यहां बौलीवुड के कई सितारे नजर आए. लेकिन पार्टी में अगर अपने लुक से किसी ने जादू बिखेरा तो वह थी अमिताभ की नातिन नव्‍या और सैफ की बेटी सारा. जी हां, इस पार्टी में सारी लाइम लाइट नव्‍या नवेली नंदा और सारा अली खान पर रहीं. बता दें कि सारा अली खान जल्‍द ही फिल्म केदारनाथ से बौलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहीं है. इस फिल्‍म में सारा के साथ सुशांत की जोड़ी नजर आने वाली है.

सारा यहां अपनी मां अमृता के साथ नजर आईं, तो वहीं अमिताभ बच्‍चन की नातिन अपनी मां श्‍वेता नंदा और मामा अभिषेक बच्‍चन के साथ यहां नजर आईं. यूं तो इस पार्टी में कई सारे सिलेब्‍स मौजूद थे, लेकिन मां बेटी की यह जोड़ी स्‍टाइल के मामले में सब को टक्‍कर देती दिखीं.

A post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

A post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

इस दौरान श्वेता व्हाइट कलर के डीप नेक ब्लाउज वाली साड़ी में तो नव्या व्हाइट वर्क वाले लहंगे में काफी गौर्जियस लुक में नजर आईं. वहीं सारा यहां पीले रंग के अनारकली में दिखीं.

इस पार्टी में दिखे बाकी सिलेब्‍स की बात करें तो अभिषेक बच्‍चन यहां लाइट फिरोजी एंड गोल्डन लाइन वाले कुर्ते में नजर आए. अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस पार्टी में गोल्डन सलवार-कुर्ते में दिखीं. इनके अलावा यहां सोनाली बेंद्रे, गायत्री ओबराय, कोरियोग्राफर फराह खान, ऋतिक रोशन की वाइफ सुजैन खान सहित कई सितारे नजर आए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...