कुछ समय पहले आलिया भट्ट अपने नए घर मे शिफ्ट हुईं हैं. अपने इसी नये घर को सजाने के लिए आलिया ने मुंबई के उपनगरी में स्थित शाहरुख की पत्नी गौरी खान के डिजाइनर स्टोर का दौरा कर वहां से कुछ जरूरी सजावट के समान की खरीदारी की.
जिसके बाद आलिया ने गौरी के खूबसूरत स्टोर की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर अपनी इस यात्रा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, “गौरी खान एक नए और भव्य डिजाइन स्टोर में बिताई हुई एक सुंदर सी शाम.”
वहीं गौरी खान ने भी सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह आलिया का धन्यवाद करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, “आशा है कि जल्द ही आपके सपनों के घर की खोज खत्म हो जाएगी, @aliaabhatt #GauriKhanDesigns इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं!”
गौरी खान द्वारा साझा वीडियो में अभिनेत्री ने अपने उत्साह को व्यक्त किया. वीडियो में आलिया ने कहा कि वह हमेशा यहां पर आने की इच्छा रखती थी. हर रोज जब भी वह इस जगह से गुजरती थीं, इस स्टोर को निहारती थीं और आखिरकार आज वह यहां पहुंच ही गईं हैं. आलिया ने गौरी खान से अपने घर की साज-सजावट करवाने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, “मुझे आशा है कि एक दिन आप मेरे घर पर काम करेंगी और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रही हूं.”
गौरी के इस काम के बारे में बात करते हुए, आलिया कहती हैं कि, “ईमानदारी से आपके कारण आज हमारे पास भारत में हमारे घरों को देखने का एक नया नजरिया व एक नया तरीका है, जिस वजह से हम अपने दिल से सुंदर मकान और महलों में रह सकते हैं. आपकी खूबसूरत दृष्टि के लिए धन्यवाद.” जिसके बाद गौरी खान ने भी अपना विनम्र आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद किया.
हाल ही में गौरी खान ने भी अपने नए डिजाइनर स्टोर की झलक दर्शकों को इंस्टाग्राम पर दिखाई थी.
बता दें कि आलिया से पहले रणबीर कपूर भी गौरी के इस भव्य डिजाइनर स्टोर में आ चुके हैं. रणबीर ने भी इस स्टोर की काफी तारीफ की थी.