करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान अक्‍सर अपनी क्‍यूट फोटोज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब तैमूर के बाद उनकी बहन इनाया की पहली तस्वीर ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है.

जी हां हम बात कर रहे हैं तैमूर की बुआ और अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया की पहली तस्वीर की.

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

अपने मदरहुड को इंज्‍वाय कर रहीं सोहा अली खान ने पहली बार अपने पति कुणाल खेमू के साथ अपनी बेटी इनाया की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कुणाल बड़े ध्‍यान से अपनी बेटी को पकड़े हुए हैं. तस्वीर में बेबी गर्ल का चेहरा तो नहीं दिख रहा है पर पापा का बेटी के लिए प्यार जरूर झलक रहा है.

आपको बता दें कि, कुणाल-सोहा की बेबी गर्ल का नामकरण कुछ दिन पहले ही किया गया था. इस बेबी गर्ल का नाम इनाया नौमी खेमू है. जिसकी जानकारी खुद कुणाल ने ट्विटर के जरिए दी थी.

बताते चलें कि, करीना कपूर खान की तरह ही मां बनने के बाद सोहा भी अपना काम जारी रखेंगी. सोहा ‘रंग दे बसंती’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. खबर है कि दिसंबर से वो अपनी अगली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं कुणाल 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आएंगे.

बता दें कि सोहा अली खान और कुणाल खेमू हाल ही में एक बेटी की माता-पिता बने हैं सोहा ने 29 सिंतबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में ‘महानवमी’ पर बेटी को जन्‍म दिया. जिसकी खबर खुद कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर दी थी. कुणाल ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज के शुभ दिन हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है. सोहा और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है. हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.’

मालूम हो कि सोहा ने 25 जनवरी, 2015 को अपने लान्ग टाइम ब्वायफ्रेंड और एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी. इनकी मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर हुई थी. तील साल डेट और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, इन्होंने जनवरी 2015 में शादी की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...