साउथ की फेमस एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी गोवा के होटल ‘W’ में हिंदू रीति-रिवाज से देर रात 11.30 बजे हुई. वहीं ये कपल आज शनिवार 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे.

बता दें कि सामांथा ने मैरिज सेरेमनी में चैतन्य की दादी की दी हुई साड़ी पहनी जिसे डिजाइनर क्रेशा बजाज ने माडर्न टच दिया था. वहीं चैतन्य इस दौरान व्हाइट सिल्क धोती-कुर्ता में दिखे. चैतन्य और सामंथा की शादी में राणा दग्गुबती की फैमिली, वेंकटेश, सुरेश बाबू, राहुल रविन्द्रन, वाइफ उपासना के साथ रामचरण तेजा, वेन्नेला किशोर, सुशांथ, अदिवि सेश सहित कई सेलेब मौजूद रहे.

सुपरस्‍टार नागार्जुन ने अपने बेटे और बहू की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं.

इससे पहले खुद सामंथा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी को परियों की कहानी कहते हुए कई खूबसूरत प्री-वेडिंग फोटो इंस्‍टाग्राम पर साझा की थी.

यह दोनों ही काफी बिजी एक्‍टर हैं, इसलिए इन्‍हें हनीमून के लिए इस साल के आखिर तक इंतजार करना होगा, लेकिन उसके बाद यह दोनों 40 दिन के लंबे हनीमून पर जाएंगे. खबरें तो यहां तक भी हैं कि दोनों का हनीमून 2 महीने का भी हो सकता है.

दरअसल समांथा और नागा दोनों को ही ट्रैवलिंग काफी पसंद है और वो शादी के बाद दुनियाभर में घूमने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. दोनों हनीमून के ज्यादा दिन न्यूयार्क में बिताएंगे और नवंबर के आखिर में ये कपल इंडिया वापस लौटेंगा.

हनीमून से लौटने के बाद ही सामंथा शिव कार्तिकेयन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी और इसी साल वह फिल्म ‘राजू गरी गढ़ी 2’ में भी नजर आएंगी. इसमें उनके साथ ससुर नागार्जुन भी काम कर रहे हैं. यह 2015 में आई फिल्म का सीक्वल है.

बता दें कि सामंथा और चैतन्‍य की सगाई इसी साल हैदराबाद में हुई थी. इस सगाई की खास बात य‍ह थी कि दोनों ने 7 साल पहले आई अपनी फिल्‍म ‘ये माया चेसवे’ के स्‍टाइल में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी. इन दोनों ने साल 2014 में पहली बार फिल्‍म ‘ये माया चेसाव’ में साथ काम किया और यहीं से इनके प्‍यार के सफर की शरुआत भी हुई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...