बिग बौस टीवी जगत का एक ऐसा शो है, जो लोगों को बेहद पसंद है. यही वजह है कि लोग साल भर इसका इंतजार करते हैं.

इसकी टीआरपी बढ़ने का एक और भी कारण है और वह है शो के होस्ट सलमान खान. हाल ही में उन्होंने बिग बौस के नए सीजन के लौंच इवेंट में मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बिग बौस से जुड़े हुए कई राज खोले.

उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे हर बार शो होस्ट करने से मना करते हैं, लेकिन उन्हें वापस आना पड़ता है. उन्होंने ये भी कहा कि शो की टीआरपी के लिए उनका आना जरूरी है. इन दिनों बिग बौस को लेकर खबरें आ रही हैं कि सलमान खान शो के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रूपए लेते हैं. इस सवाल पर कलर्स के सीईओ राज नायक ने कहा कि सलमान इतने कम पैसों में नहीं आते. वहीं सलमान ने इसका जवाब नहीं दिया.

इस मौके पर सलमान से सवाल किया गया कि उनका बेस्ट पड़ोसी कौन है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता नीचे वाले फ्लैट में रहते हैं और उनसे अच्छा पड़ोसी और कोई नहीं हो सकता, वही मेरे बेस्ट पड़ोसी हैं.

सलमान ने बिग बौस को टीवी का सबसे अच्छा और एंटरटेनिंग शो बताया और कहा कि उन्हें इस शो का कौन्सेप्ट बेहद पसंद है. बिग बौस का नया एपिसोड 1 अक्टूबर से रिले किया जाएगा. अब देखना ये है कि इस साल ये शो कितनी टीआरपी बटोरता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...