शुक्रवार को मुंबई के एक फाइव स्‍टार होटल में जीक्‍यू की तरफ से जीक्‍यू मेन आफ द ईयर अवार्ड्स का आयोजन किया गया था. जिसमें बौलीवुड के कई सितारे पहुंचे.

इस अवार्ड फंक्‍शन में एक तरफ ‘जेंटलमैन’ बने सिद्धार्थ मल्‍होत्रा जैकलीन फर्नांडीज और करण जौहर के साथ नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ की जोड़ी देखने को मिली.

खास बात यह थी कि अनुष्‍का को देखते ही रणवीर काफी खुश हो गए और उन्‍होंने अनुष्‍का को गले लगा कर उनका स्‍वागत किया. रणवीर और अनुष्‍का का यह मिलन इतना खास था कि वहां खड़ा हर कोई बस उन्‍हें ही देख रहा था. यहां तक की यश राज बैनर्स ने अपने इन सितारों का यह खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

अक्‍सर अवार्ड फंक्‍शन से दूर रहने वाले बौलीवुड के ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ यानी आमिर खान भी इस अवार्ड फंक्‍शन में नजर आए. पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्‍म ‘ठग्‍स आफ हिंदोस्‍तान’ की शूटिंग में बिजी आमिर हर जगह अपनी फिल्‍म के लुक में ही नजर आ रहे थे, लेकिन यहां आमिर का स्‍टाइल काफी अलग था. रणवीर ने आमिर के साथ भी बिताए इस पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘ ठग लाइफ..’ यहां मौजूद सभी सितारे रेड कारपेट पर अपने अलग अंदाज के साथ ही काफी स्‍टाइलिश लुक में नजर आए.

इस अवार्ड फंक्‍शन में पहुंचे बौलीवुड सितारों की बात करें तो यहां पर रणवीर, अनुष्‍का, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आमिर खान के अलावा, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, श्रीदेवी, राजकुमार राव, मलाइका अरोड़ा, काल्‍की कोचलिन, ईशा गुप्‍ता, सयानी गुप्‍ता जैसे कई सितारे नजर आए.

यहां पर मिले अवार्ड्स की बात करें तो सिद्धार्थ मल्‍होत्रा मोस्‍ट स्‍टाइलिश और रणवीर सिंह को एंटरटेनर आफ द ईयर का खिताब, अनुष्‍का शर्मा वुमेन आफ द ईयर, राजकुमार राव को एक्‍टर आफ द ईयर, प्रोड्यूसर आफ द ईयर के लिए करण जौहर और डिजाइनर आफ द ईयर के रूप में मनीष मल्‍होत्रा को चुना गया जबकि एक्‍सिलेंस इन एक्टिंग के खिताब से श्रीदेवी को नवाजा गया.

सामाजिक जदलाव के एजेंट के रूप में राहुल बोस को चुना गया जबकि आमिर खान को मोस्‍ट क्रिएटिव का खिताब दिया गया. एक्सिलेंस इन डायरेक्‍शन एंड एक्टिंग का अवार्ड कोंकणा सेन शर्मा को और लिजेंड का खिताब बाइचुंग भूटिया को दिया गया जबकि इरफान खान को आउटस्‍टैंडिंग अचीवमेंट का अवार्ड मिला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...