डेरा की तलाशी और यहां से खुले कई राज अभी पूरी तरह साफ भी नहीं हुए थे कि अब इस पूरे प्रकरण पर फिल्म बनाने का एलान हो गया है.
जल्द ही डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम-रहीम पर फिल्म बनेगी. फिल्म की कास्टिंग के साथ ही इसका टाइटल भी तय हो गया है. ‘अब होगा इंसाफ’ टाइटल की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो चुकी है, जिसका निर्देशन आशुतोष मिश्रा कर रहे हैं.
इस फिल्म में राखी सावंत हनी प्रीत का किरदार निभाने के साथ पर्दे पर आइटम नंबर भी करती नजर आएंगी जबकि रजा मुराद को राम रहीम के रोल के लिए चुना गया है. फिल्म में ‘बिग बास’ कंटेस्टेंट यानी एजाज खान इनवेस्टिगेशन आफिसर बने नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी राम रहीम के रंगीन जीवन और आपराधिक कहानियों पर आधारित होगी. जिसमें उनके राकस्टार बनने से लेकर जेल जाने तक की कहानी होगी. हनीप्रीत के साथ उसके रिश्तों को भी फिल्म में दिखाया जाएगा. इसका मतलब है कि अब राम रहीम के कारनामों को बड़े पर्दे पर उतारने की पूरी तैयारी हो चुकी है. वैसे भी राम रहीम का जीवन बौलिवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने हाल ही में 20 साल की सजा सुनाई है. उन्हें डेरा की साध्वियों पर रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वह इस समय हरियाणा की रोहतक जेल में बंद है. वहीं राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत ने फतेहाबाद जाने की बात एक चिट्ठी में लिखी थी, लेकिन उसके बाद से वह गायब है. पुलिस बिहार, राजस्थान, नेपाल समेत कई इलाकों में इसकी तलाश कर रही है. आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की मोस्ट वान्टेड लिस्ट में हनीप्रीत सिंह का नाम सबसे ऊपर है.