टी20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद दुनिया भर में बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने के लिए नए और नौन क्रिकेटिंग शौट्स इजाद कर रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम कुछ खास शौट्स के साथ जुड़े हैं. जैसे श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का मशहूर दिलस्कूप, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की स्विच हिट और महेंद्र सिंह धोनी का हेलिकाप्टर शौट. ये सभी खिलाड़ी इन शौट्स को खेलने के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने एक ही गेंद पर ये तीनों शौट खेले तो, आप भी कहेंगे कि ऐसा करना मुश्किल है. हां एक गेंद पर ये तीनों शौट खेलना जरूर मुश्किल है लेकिन कम से कोशिश तो की ही जा सकती है और कुछ ऐसा ही किया इस बल्लेबाज ने. ऐसा ही एक शौट इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसे ‘हेलिस्कूप’ का नाम दिया गया है.
तबरेज शेख नाम के ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक बल्लेबाज कुछ अजीबोगरीब शौट खेलता नजर आ रहा है. पहले तो खिलाड़ी ने अपना बल्ला हेलिकाप्टर शौट खेलने के लिए घुमाया और फिर स्विच हिट खेलने के लिए तैयार हो गया लेकिन जैसे ही गेंद उसकी तरफ आई बल्लेबाज ने पैडल स्कूप खेलकर फाइन लेग की तरफ चौका लगा दिया.
What is that ??? pic.twitter.com/iZ1lk6agGR
— Tabrez Shaikh (@its_tabrez_4u) September 7, 2017
वीडियो देखकर समझ नहीं आ रहा है कि गेंदबाज ज्यादा कनफ्यूज है या बल्लेबाज. ट्विटर पर इस शौट के नामकरण का सिलसिला भी शुरू हो गया. क्रिकेट फैंस ने इसे दिलस्कूप और हेलिकाप्टर शौट का मेल बताया और इसका नाम हेलिस्कूप रखा.
यह मैच कब और कहां का है सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शौट खेलने वाले बल्लेबाज का नाम ह्यूगो हैमंड बताया जा रहा है जो कि इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं. वह इंग्लैंड फिजिकल डिसेबिलिटी टीम के साथ हैमशायर डिसेबिलिटी टीम के लिए भी खेल चुके हैं.