पूरी दुनिया में अलग अलग तरह के खेल खेले जाते हैं. इनमें से कुछ घर के अन्दर ही खेले जाते है जैसे शतरंज तो कुछ बड़े हाल में जैसे बौक्सिंग तो कुछ खेलों के लिए काफी बड़े मैदान या ट्रैक्स की जरुरत पड़ती है.

लेकिन इन सैंकड़ो खेलों में से कुछ खेल ऐसे भी होते हैं जो बहुत ही खतरनाक और जोखिम भरे होते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खेल के बारे में जो दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में शुमार हैं.

बेस जंपिंग

यह खेल पूरी दुनिया के युवाओं में बहुत लोकप्रिय है, बेस जंपिंग में पैराशूटिंग भी शामिल रहती है और इस खेल में खिलाडी को ऊंचे पर्वत की चोटी या ऊंची बिल्डिंग से जम्प करना होता है. यह खेल सबसे खतरनाक खेलो में शुमार है और कई देशो ने तो इसके ऊपर प्रतिबन्ध भी लगाया हुआ है जिनके अमेरिका भी शामिल है.

पर्वतारोहण

पर्वतारोहण वास्तव में दुनिया के सबसे खतरनाक खेल में से एक है जिसमें अगले ही पल क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अगर दूर से देखा जाए तो ऐसा लगता है की पर्वतारोहण में पर्वतारोही सिर्फ पहाड़ पर चढ़ता है लेकिन ऊंचे पहाड़ो पर चढ़ना एक अलग ही जोखिम भरा काम है और अचानक पैर फिसलना, रस्सी का टूटना, रस्सी को फसाने के स्थान का टूट जाना, बीच रास्ते में फंस जाना आदि अनेक जोखिम है.

वाइट-वाटर राफ्टिंग

वाटर राफ्टिंग पानी में खेले जाने वाला खेल है. कहने को तो यह खेल है लेकिन असल में यह बहुत ही जोखिम भरा और खतरनाक खेल है जिसमें थोड़ी सी गलती से बड़ी घटना दो सकती है. क्योंकि यह खेल तेज बहाव वाले पथरीले पानी में खेला जाता है और इसमें एक से एक खतरे लगातार आते ही रहते हैं.

बाइसिकल मोटोक्रास

बाइसिकल मोटोक्रास या BMX दुनिया के खतरनाक खेलों में से एक है. BMX रेसिंग गेम है जिसमें अचानक ही गहरी ढलाने, ब्रेकर्स, जम्प्स आदि होती है और प्रत्येक बाईकर्स अपने अनेक प्रतिद्वंदियों को हराकर इसमें विजेता बनना चाहता है. बाईकर्स आगे निकलने की होड़ में कई तरह के स्टंट करने से नहीं चुकते जो देखने में तो मनोरंजक लगते है लेकिन वास्तव में बहुत ही खतरनाक होते है .

सर्फिंग

सर्फिंग पानी में खेला जाने वाला शायद सबसे रोमांचक खेल है जिसमें पहले सर्फर को खुद ही सर्फिंग बोर्ड के साथ तैरते हुए बड़ी लहरों तक जाना पड़ता है जो कम से कम 20 फीट की हों. वैसे सर्फिंग का सबसे बड़ा रिकार्ड 100 फीट ऊंची लहरों पर सर्फिंग करने का है, जिसकी प्राइज मनी एक लाख डालर की थी.

स्ट्रीट ल्युज

स्ट्रीट ल्यूज में राइडर स्लेड के ऊपर लगभग लेटी हुई अवस्था में रहता है जिसे ल्यूज बोर्ड कहते हैं और ऊंची ढलानों से प्रतियोगी तेजी से फिसलते हुए निचे की और आते हैं जिसके कारण यह इस खेल का डेंजर लेवल बहुत ही हाई है. इस खेल में प्रतियोगी को अपने पैर ही ब्रेक की तरह प्रयोग करने पड़ता है जिससे बडी दुर्घटना होने की सम्भावना हमेशा रहती है.

बुल राइडिंग

अमूमन अमेरिका में खेले जाने वाल बुल राइडिंग खेल दुनिया के सबसे खतरनाक खेलो में शुमार है और सिर्फ इसे एक बार देख कर ही कोई भी जान सकता है की यह खेल दुनिया के सबसे खतरनाक खेलो में क्यों शामिल है. इस खेल में राइडर को एक बड़े बुल के ऊपर जितनी देर तक हो सके बैठना होता है और बुल, राइडर के अपने ऊपर बैठते ही उसे नीच गिराने की भरसक कोशिश करता है.

केव डाइविंग

केव डाइविंग दुनिया के सबसे खतरनाक और संवेदनशील खेलो के अंतर्गत आता है जिसमें भूमिगत जलीय सुरंगों में डाइविंग की जाती है. केव डाइविंग में बहुत ही योग्यता और बेहतरीन स्कूबा उपकरणों की जरूरत पड़ती है तथा इस खेल में और भी कई प्रकार के विशेष उपकरणों की भी जरूरत पड़ती है जो गहरी अंधेरी और पानी से भरी हुई गुफाओं के हालातो से निपटने के काम आते हैं.

हेली स्कीइंग

जैसा की नाम से ही जाहिर है की इस स्कीइंग में हेलीकाप्टर का भी प्रयोग होता है. हेली स्कीइंग में खिलाड़ी हेलीकाप्टर की सहायता से स्कीइंग करता है, जिसमे हेलीकाप्टर खिलाड़ी से एक निश्चित दूरी पर रहता है और उसकी हवा की सहायता से खिलाड़ी तेजी से स्कीइंग करता है.

स्कूबा डाइविंग

“स्कूबा” शब्द डाइवर द्वारा पानी के निचे सांस लेने वाले उपकरण के लिए प्रयोग किया जाता है. आमतौर पर स्कूबा डाइविंग सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन कई मायनो में यह बहुत खतरनाक भी है, जैसे अगर डाइवर तेजी से सतह की और आता है तो उसे एक जानलेवा बिमारी हो सकती है जिसे “डीकम्प्रेशन सिकनेस” कहते है जिसमे फेफड़ो का काम करना बंद कर देना, दिमाग का सोचना समझना बंद हो जाना, रीड की हड्डी में परेशानी आदि हो सकती है और इसके अलावा खतरनाक जलीय जन्तुओ का जानलेवा हमला भी एक अलग परेशानी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...