- अगर घर का पालतू कुत्ता घर के फर्नीचर को अपने दांतों से रगड़ कर खराब कर रहा हो तो फर्नीचर पर यूकेलिप्टस या लौंग का तेल लगा दें. तेल की तेज गंध से वह दूर ही रहेगा.
- केक को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए उसे हवाबंद डब्बे में डबलरोटी के टुकड़े के साथ रख दें. जब डबलरोटी का टुकड़ा सख्त हो जाए तो उसे हटा कर दूसरा टुकड़ा रख दें.
- बवासीर होने पर प्रतिदिन सुबह खाली पेट पपीता खाएं, इस से कब्ज दूर होगा, शौच साफ होगा और बवासीर से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि बवासीर का मूल कारण कब्ज ही है.
- कपड़ों की अलमारी देवदार की लकड़ी की बनवाएं, उस में कीड़ा नहीं लगेगा. संभव न हो तो देवदार की लकड़ी का बुरादा पुरानी जुराब में भर कर लटका दें.
- बच्चों को दूध, दही, चावल, दलिया, केला, खीर आदि के साथ थोड़ी मात्रा में शहद दे दिया जाए तो पाचन आसानी से हो जाता है.
- जैतून का तेल और वैसलीन मिला कर दिन में 3-4 बार फटे होंठों पर लगाएं. 3-4 दिन नियमित उपचार करने पर होंठों की दरारें भरने लगेंगी.
- नारियल का छिलका आराम से निकालने के लिए उसे आधे घंटे तक पानी में डाल कर रखें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और