फेसबुक पर यूजर्स के इनबाक्स में इमोजी के साथ एक लिंक मिल रही है. इस लिंक के जरिये पर्सनल इन्फार्मेशन ट्रेस की जा रही है. आपको बता दें कि इस लिंक से यूजर अक्सर कंफ्यूज हो जाता है और दोस्त के अकाउंट से आये लिंक को कोई सामान्य लिंक समझकर आसानी से क्लिक भी कर देता हैं.

क्लिक करने के बाद यह लिंक एक अलग विंडो पर खुलता है. इस विंडो पर आपको कई सारे एक के बाद एक अलग अलग डायलाग बाक्स खुलते दिखाईं देंगे. इसके बाद आप जिस पेज पर पहुंचेंगे, वह बिल्कुल यूट्यूब  जैसा दिखेगा, यूट्यूब  जैसा दिखने की वजह से कोई भी धोखा खा सकता है. यूजर उसे यूट्यूब वेबसाइट समझकर क्लिक भी कर देंगे.

इस पर क्लिक करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए किसी अन्य नाम से एक्सटेंशन एड करने का आप्शन होगा. इस एक्सटेंशन को एड करने के साथ ही साथ आप इस जालसाजी में पूरी तरह से फंस जायेंगे. इस एक्सटेंशन से हैकर्स आपके सिस्टम की सारी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे.

दरअसल, लास्ट स्टेप में यूजर जिस एक्टेंशन को अपने ब्राउजर में एड करेगा,  वह बहुत बड़ा स्कैम है, इससे यूजरनेम, पासवर्ड, बैंक डिटेल सहित सभी जरूरी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जायेगी. हैकर्स आपसे इन डिटेल के बदले फिरौती की मांग भी कर सकते हैं या फिर लाखों की जालसाजी बड़ी ही आसानी से कर सकते है.

कैसे करें बचाव

यूजर्स को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. गलती से क्लिक कर भी दिया है, तो इस लिंक में मौजूद एक्जिट प्रोसेस को फौलो न करें. बेहतर यही होगा कि यूजर अलर्ट रहे क्योंकि इस प्रोसेस के जरिये आपको स्कैम में फंसाया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...