शिल्पा के खिलाफ एफआईआर

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का फिल्म कैरियर तो खासा नहीं रहा लेकिन बिजनैसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाना जरूर उस के लिए फायदेमंद रहा. राज के साथ शिल्पा आज कई कंपनियों की मालकिन हैं. जहां व्यापार आता है वहां लेनदेन को ले कर धोखाधड़ी के मामले भी दिखने लगते हैं. कोलकाता की एक कंपनी ने उन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, शिल्पा समेत कई लोगों ने निवेश की गई रकम को 2 साल में 10 गुना करने का फर्जी वादा किया था. चिटफंड जैसा दिखता यह बिजनेस सिर्फ शिल्पा ही नहीं, देशभर में कई लोग चला रहे हैं. दिक्कत तो यह है लोग लालच में आ ही जाते हैं. वे सबक लेने को राजी ही नहीं.

*

परदे पर सुचित्रा

बायोपिक फिल्मों की परंपरा को बढ़ाते हुए बंगाल की सदाबहार अभिनेत्री सुचित्रा सेन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है. हिंदी व बंगला क्लासिक फिल्मों में नजर आईं सुचित्रा सालों से बेहद निजी जीवन जी रही थीं. इतना निजी कि एक बड़े सरकारी पुरस्कार को ग्रहण करने से उन्होंने सिर्फ इसलिए मना कर दिया था कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर स्टेज पर आना पड़ता. फिलहाल तो वे इस दुनिया में नहीं हैं. उन पर बनने वाली फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि विद्या के पास बेनजीर भुट्टो को परदे पर निभाने का औफर आया था पर उन्होंने सुचित्रा सेन के किरदार को रजामंदी दी. बायोपिक बनाने से प्रचार संबंधी फायदा तो मिलेगा, साथ में यह चुनौती भी रहेगी कि उन के अज्ञातवास वाली जिंदगी के पन्ने कैसे खोले जाएं.

*

घरेलू हिंसा की शिकार रति

घरेलू हिंसा की चपेट में सिर्फ मध्यवर्ग की स्त्रियां और पिछड़े समाज की गैरशिक्षित महिलाएं ही नहीं हैं बल्कि सालों से फिल्मी दुनिया में खासा मुकाम हासिल कर चुकी कथित स्वतंत्र अभिनेत्रियां भी हैं. एक जमाने की कामयाब अभिनेत्री रति अग्निहोत्री को ही ले लीजिए, पिछले दिनों उन्होंने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज कराया. उन के मुताबिक पति अनिल वीरवानी उन्हें पीटते और धमकाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने कथित पिटाई के कारण हाथों पर बने निशान भी दिखाए. बहरहाल, अनिल और रति के बीच इस तरह के झगड़े की बात यही जाहिर करती है कि महिला कितनी भी कामयाब या पढ़लिख जाए लेकिन आमतौर पर पतियों का नजरिया एक ही होता है.

*

क्षेत्रीय सिनेमा के सहारे

इन दिनों क्षेत्रीय फिल्मों का बाजार हिंदी व अंग्रेजी फिल्मों को जोरदार टक्कर दे रहा है. बात चाहे राष्ट्रीय पुरस्कारों की हो या कमाई की. इधर कुछ सालों से पंजाबी, मराठी, भोजपुरी और बंगला भाषा की फिल्मों ने दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसा बाजार कायम कर लिया है. लिहाजा, बौलीवुड के कई नामी कलाकार, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, रीजनल फिल्मों का रुख कर रहे हैं. सलमान खान के साथ ग्रैंड डैब्यू करने वाली अभिनेत्री जरीन खान भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. खबर है कि बिंदु दारा सिंह के कहने पर उन्होंने ‘इश्क माय रिलीजन’ साइन कर ली है. यह फिल्म पंजाबी भाषा में बन रही है. क्षेत्रीय फिल्मों को कम सफल या कहें बेरोजगार अदाकारों के लिए बड़ा विकल्प बनते देखना सुखद है.

*

होशियारी हौलीवुड की

भारत में फिल्मों की दुनियाभर की बढ़ती कमाई ने हौलीवुड का ध्यान काफी समय से खींच रखा है. लिहाजा, कई हौलीवुड फिल्म स्टूडियो मुंबई में अपना डेरा डाल चुके हैं. इस के साथ वे अपनी अंगरेजी फिल्मों को भारत में प्रोमोट करने के लिए किसी भारतीय कलाकार से 50-60 सैकंड की भूमिका करवा कर एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं. अनिल कपूर, इरफान व बिग बी जैसे कलाकारों को ले कर देसी दर्शक जुटाने में मसरूफ हौलीवुड अब ‘फास्ट ऐंड फ्यूरियस’ की 7वीं कड़ी में अभिनेता अली फजल के रोल की बात कर प्रचार कर रहा है जबकि प्रोमो में अली की झलक भी नहीं है. भारतीय कलाकारों को इस तरह के मार्केटिंग हथकंडों का शिकार बनने से बचना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...