मित्रता

यदि दृढ़ मित्रता चाहते हो तो मित्र से बहस करना, उधार लेनादेना और उस की स्त्री से बातचीत करना छोड़ दो. यही 3 बातें बिगाड़ पैदा करती हैं.

ज्ञान

ज्ञान 3 तरह से मिल सकता है-मनन से, जो सब से श्रेष्ठ होता है. अनुसरण से, जो सरल होता है. अनुभव से, जो सब से कड़वा होता है.

झूठ

जिस की स्मरणशक्ति अच्छी नहीं है उसे झूठ बोलने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए.

कालिख

दिल में कालिख रखने के बजाय चेहरे पर लज्जा का होना बेहतर है.

काम

काम करने से जीवन को शक्ति मिलती है और संयम से सुंदरता.

तारीफ

जो अपनी तारीफ सुनना पसंद करते हैं, उन में गुणों की कमी होती है.

नियम

नियम मनुष्य के लिए बने हैं, मनुष्य नियमों के लिए नहीं.

दुख

दुख में, बीते सुख की याद से बढ़ कर दुखदायी कुछ नहीं होता. 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...