बाजार में वैसे तो विभिन्न कंपनियों के अनेक मौडल मौजूद हैं लेकिन टीवीएस ने मोटरसाइकिल की सवारी करने वालों के लिए अपने स्टार सिटी मौडल को नए रूप में उतारा है. यह नई मोटरसाइकिल ‘टीवीएस स्टार सिटी प्लस’ है. प्लस का अर्थ पहले से कुछ बेहतर है और नया होना है.
इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इस में 109.7 सीसी का इकोथ्रस्ट इंजन है. यह नया इंजन 8.3 हौर्सपावर की शक्ति देता है. 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड में चलाने पर इस में कोई वाइबे्रशन या आवाज नहीं होती. अगर आप 90 की स्पीड में भी इसे टौप गियर में चलाते हैं तो भी थोड़ी सी ही आवाज या वाइबे्रशन होती है लेकिन यह किसी भी तरह से आप के ड्राइविंग के आनंद को कम नहीं करती. यह एक तेज गति की मोटरसाइकिल है.
109 किलोग्राम की यह हलकी मोटरसाइकिल स्टीयरिंग के साथ बखूबी मेल खाती है. इस का सस्पैंशन बेहतर है जो वाहन चलाने वाले को अच्छा अनुभव देता है. टेढ़ेमेढ़े, गड्ढे वाले रास्तों पर यह बिना संतुलन खोए तेज गति से चलती है. इस का एनवीएच स्तर बहुत ही अच्छा है.
स्टार सिटी प्लस एक स्मार्ट दिखने वाली मोटरसाइकिल है. इस के नए डिजाइन को टीवीएस द्वारा ‘मौडर्न फ्लो मोशन’ का नाम दिया गया है. नई बाइक को अपमार्केट अपील देने के लिए डिजाइनर्स ने स्टार सिटी के कर्व्स की जगह शार्प लाइंस दी हैं. इस में फाइव स्पोक के एलौय व्हील्स हैं जो सड़क पर अधिक ग्रिप देते हैं. इस में एनालौग/ डिजिटल इंस्ट्रूमैंट क्लस्टर के साथ सर्विस इंडिकेटर, क्लीयर लैंस, इंडीकेटर, क्रोम हैंडल बार, रंगीन शौक औब्जर्वर स्ंिप्रग जैसे नए फीचर्स हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं. हैंड्सबार, सीट व फुट पैग्स के बीच सही अंतर दिया गया है. इस की फोम की सीट न ज्यादा मुलायम है न ज्यादा सख्त यानी बैठने में आराम.
नई स्टार सिटी सुपर रिफाइंड और सुपर कंफर्टेबल है. हालांकि नई स्टार सिटी प्लस में डिस्क बे्रक का विकल्प नहीं है लेकिन बाइक के ड्रम बे्रक इस की प्रतियोगियों को टक्कर देने के लिए काफी हैं. कुल मिला कर टीवीएस के हाथों में एक विजेता है जो बाइकलवर्स को अवश्य पसंद आएगा.
-दिल्ली प्रैस की अंगरेजी पत्रिका मोटरिंग वर्ल्ड से