चिकनी चमेली के नाम से मशहूर कैटरीना कैफ कुछ दिनों से मीडिया से कुछ ज्यादा ही खफा हैं. तभी तो क्रिसमस में रिलीज होने वाली फिल्म ‘धूम 3’ पर बात करने के बजाय वे मीडिया की उस हरकत पर बिफर जाती हैं जब उन की बिकनी पिक्स रणबीर कपूर के साथ लीक हुई थी. हाल में अपने साक्षात्कार में कैटरीना ने कहा कि स्टार को मिस्टीरियस होना चाहिए. अगर मैं अपने जीवन की कुछ बातें खुद तक ही रखना चाहती हूं तो इस में गलत क्या है? लेकिन मीडिया इस बात को नहीं समझता. यही वजह है कि मैं मीडिया से दूर रहना चाहती हूं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...