प्यार का इजहार टैटू के जरिए करना किस कदर भारी पड़ सकता है, यह कोई प्रतीक बब्बर से पूछे. दरअसल, फिल्म ‘एक दीवाना था’ की शूटिंग के दौरान प्रतीक अपनी सहअभिनेत्री एमी जैक्सन पर इतना फिदा हुए कि अपने बाजू पर उन के नाम का टैटू गुदवा लिया. यहां तक तो ठीक था लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया तो अब प्रतीक उस टैटू से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं. बहरहाल, प्रतीक ने टैटू को मौडीफाई कराने की सोची है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और