डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अपने फलतेफूलते फिल्मी कैरियर को छोड़ आईपीएल टीम खरीद कर क्रिकेट की दुनिया में उतरीं लेकिन कुछ खास लाभ नहीं मिला. न ही उन की टीम किंग्स इलैवन का प्रदर्शन अच्छा रहा और न ही नेस वाडिया के साथ उन की पार्टनरशिप चली. उलटे फिल्मी कैरियर भी डूब गया. गौरतलब है कि उन की ज्यादातर फिल्में या तो रिलीज नहीं हो पा रही हैं और जो होती हैं वे फ्लौप हो जाती हैं. अब सुना है कि क्रिकेट और फिल्मों के बाद प्रीति राजनीति करने की सोच रही हैं और जल्द ही अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ जौइन करेंगी.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...