Tara Sutaria Hot Buzz : तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चित सैलिब्रिटीज में से एक हैं. हाल में मुंबई कौन्सर्ट में ए पी ढिल्लों के साथ गले मिलने और फिर टौक्सिक के पोस्टर में एआई के इस्तेमाल वाले दावे के मामले में वे चर्चा में आईं. अब क्या वे अदाकारी में भी चर्चा में आएंगी?
‘टौक्सिक’ से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ. रिलीज होते ही यह पोस्टर इंटरनैट पर बुरी तरह ट्रोल होने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स इसे एआई जेनरेटेड बताने लगे. उन का कहना था कि पोस्टर में जिस तरह तारा ने रिवौल्वर पकड़ी हुई है, उन की उंगलियां नैचुरल नहीं लग रहीं. ऐसा लग रहा है कि इस पोस्टर में रिवौल्वर बाद में जोड़ा गया और एडिटिंग क्लीन नहीं है.
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इतने बड़े बजट के बावजूद मेकर्स अच्छा पोस्टर नहीं बना पा रहे हैं. पोस्टर में देखा भी जा सकता है, तारा शौर्ट हेयर में हैं और उन्होंने ब्लैक ड्रैस पहनी हुई है. तारा इस में खूबसूरत तो दिखाई दे रही हैं मगर उन के हाथ ब्लर दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो एडिटिंग टेबल पर इस पोस्टर को ठीकठाक एडिट किया गया है.
हालांकि ठीक ऐसा ही विवाद थालापति विजय की बताई जा रही लास्ट फिल्म ‘जन नयगन’ के ट्रेलर में भी सामने आया है. वहां कुछ शौट्स में जेमेनई के इस्तेमाल की बात हो रही है.
हालांकि, इस विवाद से तारा सुतारिया को चर्चाओं में बने रहने का अवसर मिला है. दरअसल, तारा सुतारिया ए पी ढिल्लों के मुंबई कौन्सर्ट में बौयफ्रैंड वीर पहाड़िया के साथ पहुंची थीं. इस दौरान वो मंच पर गईं, जहां सिंगर ने उन्हें गले लगाया और गाल पर किस कर लिया.
इस के बाद ही वीर पहाड़िया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिस में वो तारा-एपी ढिल्लों को साथ देख नाराज नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद तारा सुतारिया की जम कर आलोचना हुई और उन के रिश्ते पर सवाल खड़े किए गए, जिसे ले कर तारा ने सफाई भी दी थी.
तारा सुतारिया ने विवाद पर इंस्टा पर रिऐक्ट करते हुए लिखा, “झूठे नैरेटिव, चालाक एडिटिंग और पैसे दे कर चलाए गए पीआर कैंपेन हमें न तो डरा सकते हैं और न ही हिला सकते हैं. आखिर में प्यार और सच्चाई ही जीतती है. और फिर मजाक उड़ाने वालों का ही मजाक बनता है.”
इस कौन्सर्ट में तारा बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. उन्होंने ब्लैक कलर का वन पीस पहना हुआ था जो उन पर सूट कर रहा था. यह इंसिडैंट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कुछ लोग वीर पहाड़िया के प्रति सहानुभूति दिखाने लगे तो वहीं कुछ तारा सुतारिया की पर्सनैलिटी की तारीफ करने लगे.
हाल के ये विवाद तारा सुतारिया के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. उन की पब्लिक अपील में एकदम से उछाल आया है. उन्हें अटैंशन मिलने लगी है. तारा का फिल्मी ग्राफ ढलान की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में कैसे भी चर्चाओं में आना उन के लिए पौजिटिव सिग्नल ही है.
तारा का फिल्मी कैरियर
तारा सुतारिया ने फिल्मों और टैलीविजन में काम किया है. वे टीवी से वर्ष 2010 में ही जुड़ गई थीं. उन्होंने सब से पहले ‘बिग बड़ा बूम’ नाम का शो किया था. उस के बाद रिऐलिटी शो ‘एंटरटेनमैंट के लिए कुछ भी करेगा’ के चौथे सीजन में नजर आईं. उन का लास्ट टीवी शो ‘शेक इट अप’ नाम से 2013 में आया. फिर उन्होंने फिल्मों की तरफ मूव किया. हालांकि, इस में उन्हें काफी लंबा समय लगा.
साल 2019 में उन्हें पहला ब्रेक करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडैंटट औफ द ईयर’ से मिला. इस फिल्म में तारा ने डैब्यू किया था. इस में उन्हें खूबसूरती के लिहाज से खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में लीड ऐक्टर के तौर पर टाइगर श्रौफ थे. अनन्या पांडे की भी यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म को असफलता का सामना करना पड़ा.
इस दौरान करण जौहर पर भी नेपोटिज्म के खूब आरोप लगे. इसी साल तारा की एक और फिल्म ‘मरजावा’ आई. यह फिल्म भी फ्लौप हुई. इस के 2 वर्षों बाद 2021 में ‘तड़प’ फिल्म आई. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को लौंच किया गया. मगर यह फिल्म भी बौक्स औफिस पर बुरी तरह फ्लौप साबित हुई.
अगले 2 सालों में तारा ने ‘हीरोपंती 2’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘अपूर्वा’ की. इन तीनों में से ‘अपूर्वा’ के लिए तारा को खूब तारीफें मिलीं. मगर फ्लौप तीनों फ़िल्में हुईं. साल 2023 से तारा लगभग फिल्मों से गायब रहीं. उन्हें जो मौके मिले वे सब असफल साबित हुए. मगर इस साल आने वाली फिल्म ‘टौक्सिक’ से दर्शकों को उन से खूब सारी उम्मीदें हैं.
बचपन से था फिल्मों का शौक
19 नवंबर, 1995 को तारा का जन्म मुंबई में हुआ. उन के पिता हिंदू हैं और मां टीना सुतारिया जोरोएस्ट्रियन पारसी थीं. दिलचस्प यह कि तारा जुड़वां पैदा हुईं और उन की बहन का नाम पिया है. दोनों ने यूनाइटेड किंगडम की रौयल एकेडमी औफ डांस में मौडर्न और क्लासिकल डांस सीखा.
तारा 7 साल की उम्र में प्रोफैशनल सिंगर बन गई थीं. तारा ने अपनी बैचलर डिग्री मास मीडिया में सैंट एंड्रयूज आर्ट्स एंड कौमर्स कालेज से हासिल की. उस के बाद उन्होंने बतौर रेडियो जौकी काम भी किया.
टैलेंट तो है पर…
बेशक तारा सुतारिया टैलेंटेड हैं मगर उन की फ़िल्मी शुरुआत अच्छी नहीं रही. जिस समय वे फिल्मों में आईं उस समय नैपोटिज्म की बहस जोरों पर थी. ‘स्टूडैंट्स औफ द ईयर’, ‘हीरोपंती’, ‘तड़प’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों में मौका तो मिला पर साथ में उन फिल्मों में नैपोटिज्म के विवाद में प्राइम टारगेट पर चल रहे ऐक्टर भी मिले.
यही वजह है कि ऐक्टिंग में अच्छीखासी स्किल होने के बावजूद वे विवादों में रहीं और उन की फ़िल्में फ्लौप होती रहीं. हालांकि, यह समझने वाली बात है कि उन्हें बड़ेबड़े मौके भी मिलते रहे. शुरुआत में ही इतने बड़े डायरैक्टर्स, ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला. बावजूद इस के, उन के हिस्से चंद फ्लौप फिल्मों के अलावा कुछ नहीं. सोशल मीडिया पर वे चर्चा में रहती हैं. सवाल यह कि क्या वे अपनी ऐक्टिंग स्किल के चलते भी चर्चा हासिल कर पाएंगी, इस का जवाब फिलहाल भविष्य के गर्त में है. Tara Sutaria Hot Buzz :





