Bollywood September Business: 2025 के नौवें यानी कि सितंबर माह में बौलीवुड के चलते सिनेमाघरों में रौनक लौटेगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था. अक्षय कुमार के कई समर्थक और उन के पीआरओ से ले कर मोदी भक्त फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी तक यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर लगातार अक्षय कुमार को बौलीवुड का मसीहा बता रहे थे. लेकिन अफसोस अक्षय कुमार ने अपनी लुटिया डुबाने के साथ ही बौलीवुड की लुटिया डुबाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. इस के ठीक विपरीत दक्षिण भारत की मूलतः तेलुगु व कन्नड़ में बनी, मगर हिंदी में डब हो कर रिलीज हुई फिल्मों ने जरुर सिनेमाघरों को थोड़ी सी राहत दिलाई.

सितंबर माह के पहले सप्ताह की शुरूआत पांच सितंबर को दो हिंदी फिल्मों टाइगर श्राफ की फिल्म ‘बागी 4’ और विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से हुई. 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ‘बागी 4’ एक्शन और खून खराबा से भरपूर एक वाहियात फिल्म रही, इस ने बौक्स औफिस पर चार सप्ताह के अंदर महज 53 करोड़ रुपए ही कमाए. इस में से निर्माता की जेब में लगभग 17 करोड़ रुपए ही आए.

लगभग सभी फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को घटिया फिल्म बताया, जिस से नाराज हो कर फिल्म के निर्माता साजिद नाडियादवाला ने कुछ फिल्म समीक्षकों को नोटिस भेजी और कुछ के यूट्यूब चैनल बंद करवाने के प्रयास किए. पर मिला कुछ नहीं.

विवेक रंजन अग्निहोत्री की 80 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने चार सप्ताह में केवल 15 करोड़ रुपए ही एकत्र किए, इस में से निर्माता की जेब में 5 करोड़ रुपए ही जाएंगे. विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फिल्म को ले कर कई विवाद पैदा किए. पर दर्शकों ने नफरती फिल्म को देखने से मना कर दिया.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हिंदुओं को भड़काने का असफल प्रयास किया और वह रोते रहे कि अगर हिंदू भाई भी उन की इस फिल्म को नहीं देंखेंगे, तो वह आगे कोई फिल्म नहीं बना सकेंगे. जबकि 5 सितंबर को ही रिलीज हुई कम बजट की कन्नड़ फिल्म ‘‘दिल मद्रासी’ की डब हिंदी फिल्म ने 62 करोड़ रुपए एकत्र कर लिए.

12 सितंबर को ‘एक चतुर नार’,‘मनु क्या करेगा’,यशराज फिल्मस की फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ सहित तीन हिंदी फिल्मों के साथ हिंदी में डब तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ रिलीज हुई. तीन सप्ताह के अंदर ‘एक चतुर नार’ ने दो करोड़ रुपए, ‘मनु क्या करेगा’ ने डेढ़ करोड़ रुपए और ‘हीर एक्सप्रेस’ ने तीन करोड़ रुपए ही एकत्र किए. यानी कि इन तीनों फिल्मों के निर्माता को पूरा नुकसान हो गया. मगर हिंदी में डब तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ ने 92 करोड़ 65 लाख रुपए एकत्र किए.

बौलीवुड मे हर किसी को 19 सितंबर का इंतजार था.  इसी दिन अक्षय कुमार व अराद वारसी की बहुचर्चित फिल्म ‘जौली एलएलबी 3’ के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म ‘अजेय’, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ और तेलुगु फिल्म ‘दे काल हिम ओजी’ रिलीज हुई.

अक्षय कुमार ने दबाव बना कर 26 सिंतबर को औस्कर में भेजी जा रही करण जोहर की फिल्म ‘होम बाउंड’ के अलावा एक भी फिल्म रिलीज नहीं होने दी. इस के बावजूद 15 दिनों के अंदर अक्षय कुमार व अरशद वारसी के अभिनय से सजी फिल्म ‘जौली एलएलबी 3’ ने निर्माता के दावे के अनुसार बौक्स औफिस पर महज 104 करोड़ रुपए ही एकत्र किए. सभी को पता है कि अक्षय कुमार हर फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘‘निशांची’’, जिस में बाला साहेब ठाकरे के पोते एश्वर्या ठाकरे की मुख्य भूमिका है, ने बौक्स औफिस पर 15 दिनों में केवल एक करोड़ 31 लाख रुपए ही एकत्र किए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय’ ने 15 दिनों में केवल एक करोड़ 90 लाख रुपए ही एकत्र किए. तो यह है योगी की लोप्रियता का आलम… इस के विपरीत तेलुगु फिल्म ‘दे काल हिम ओ जी’ ने बौक्स औफिस पर 173 करोड़ 82 लाख रुपए एकत्र किए.

26 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 6 होम बाउंड’, जिसे भारत की तरफ से औस्कर में भेजा जा रहा है, ने एक सप्ताह में केवल ढाई करोड़ रुपए ही एकत्र किए. कुल मिला कर सितंबर माह हिंदी फिल्मों ने सिनेमाघरों पर सूखा ही बनाए रखा. Bollywood September Business

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...