Family Problem : मैं 22 साल की हूं. इसी साल मैं ने अपना ग्रेजुएशन किया है, लेकिन मेरे मातापिता जल्द से जल्द मेरी शादी करा देना चाहते हैं जबकि मुझे अभी फाइनैंशियली इंडिपैंडैंट बनना है. मैं ने अपने स्कूल और कालेज टाइम में हमेशा फर्स्ट आई हूं. उस के बाद भी मेरे पेरैंट्स मेरी शादी करा देना चाहते हैं. ऐसा क्या करूं कि मेरे पेरैंट्स मेरी बात को सम झ जाएं और मु झे शादी के लिए फोर्स न करें?
जवाब : आप की स्थिति पूरी तरह से सम झी जा सकती है और यह सच है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस का सामना बहुत सी युवा लड़कियां करती हैं, खासकर उन परिवारों में जहां परंपराओं और सामाजिक दबाव का बहुत असर होता है. सब से पहले, यह आवश्यक है कि आप अपने मातापिता से शांति और सम झदारी से बात करें. उन्हें यह सम झाने का प्रयास करें कि आप अपनी शिक्षा, कैरियर और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. उन्हें बताएं कि आप फाइनैंशियली इंडिपैंडैंट बनना चाहती हैं ताकि आप अपने जीवन में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम हो सकें, चाहे वह शादी हो या कैरियर.
जब आप अपने मातापिता से इस विषय पर बात करें तो यह जरूरी है कि आप शांत और सम झदार रहें. गुस्से या चिड़चिड़ेपन से बात करना केवल स्थिति को और बिगाड़ सकता है. उन के विचारों और भावनाओं का सम्मान करते हुए आप को अपनी प्राथमिकताओं को साफ तौर पर रखना होगा. यह भी ध्यान रखें कि कई बार मातापिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उन के लिए सब से अच्छा चाहते हैं, लेकिन वे इस बात को नहीं सम झ पाते कि उन के बच्चे के लिए सब से अच्छा क्या है.
आप के मातापिता को यह सम झना जरूरी है कि एक लड़की के लिए अपना कैरियर बनाना और अपने पैरों पर खड़ा होना कितना महत्त्वपूर्ण है. आप उन्हें यह बता सकती हैं कि शादी के बाद भी एक लड़की के लिए व्यक्तिगत विकास और आर्थिक स्वतंत्रता की जरूरत होती है. शादी करना एक जिम्मेदारी है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं है कि लड़की को अपने पर्सनल ऐम को छोड़ देना चाहिए. अगर आप पहले अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करती हैं तो शादी के बाद भी आप अपने जीवन के फैसलों को स्वतंत्र रूप से ले सकेंगी.
आप के मातापिता की इच्छा हो सकती है कि आप जल्द से जल्द शादी करें क्योंकि यह एक सामाजिक दबाव का हिस्सा हो सकता है. आप अपने मातापिता से यह विनम्रता से कह सकती हैं कि आप उन के दृष्टिकोण को सम झती हैं, लेकिन शादी से पहले अपनी पहचान बनाने और आत्मनिर्भर होने का एक मजबूत आधार बनाना आप को न केवल व्यक्तिगत रूप से मजबूत बनाएगा, बल्कि आप के रिश्तों में भी सामंजस्य और सम झ को बढ़ावा देगा. उन्हें समय दें. धीरेधीरे आप के मातापिता आप की सोच और आप की जरूरतों को सम झने लगेंगे.
अपनी समस्याओं को इस नंबर पर 8588843415 लिख कर भेजें, हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.