Box Office : अप्रैल माह में बड़े बजट की फिल्में तो रिलीज हुईं मगर बौक्स औफिस पर वे चल नहीं पाईं. निर्माता और निर्देशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

अप्रैल माह के पहले सप्ताह ने नहीं जगाई कोई उम्मीद. 2025 की पहली तिमाही इतनी सूखी रही कि निर्माता, निर्देशक, कलाकारों व सिनेमाघर मालिकों के साथ ही आम जनता की जेब से करोड़ों रूपए चले गए. देश में दो सब से बड़े मल्टीप्लैक्स चैन हैं- पीवीआर और आयनौक्स. अब यह दोनों एक हो गए हैं.

जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में पीवीआर आयनौक्स के शेयर के दाम प्रति शेयर लगभग 1600 रूपए थे, जो कि 30 मार्च को घट कर प्रति शेयर लगभग 958 रुपए हो गए थे. यानी कि इस के शेयर धारक को प्रति शेयर सिर्फ तीन माह के अंदर 642 रूपए का नुकसान हो गया था.

सभी को उम्मीद थी कि तिमाही के अंतिम दिन रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ कुछ कमाल करेगी. इसे पूरे दो सप्ताह में 12 दिन (30 मार्च से दस अप्रैल) का समय मिल रहा था. लेकिन ‘सिकंदर’ इस कदर बौक्स औफिस पर डूबी कि 4 अप्रैल को पीवीआर आयनौक्स के शेयर के दाम प्रति शेयर लगभग 58 रूपए घटकर 900 रुपए पर पहुंच गए थे.

अप्रैल के पहले सप्ताह में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई, मगर मोहनलाल की विवादित डब मलयालम फिल्म ‘‘लूसी 2 इम्पूरन’ ने थोड़ा सहारा दिया. उस के बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह से एक दिन पहले 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’’ रिलीज हुई. ‘सिकंदर’ के मुकाबले पांच प्रतिशत ठीक होने के बावजूद अति विभत्स हिंसा व खून खराबा के चलते पहले ही दिन इस फिल्म को दर्शक नहीं मिले. परिणामतः पीवीआर मल्टीप्लैक्स के शेयर के दाम ज्यादा नहीं बढ़े. फिर भी 4 अप्रैल को 900 रुपए के मुकाबले 11 अप्रैल को 16 रुपए बढ़ कर 916 रूपए हो गया.

शेयर बाजार से जुड़े लोगों की राय में यह दाम इसलिए बढ़े कि लोग अभी भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि शनिवार, रविवार वो सोमवार को छुट्टी के दिन ‘जाट’ कुछ कमाई कर लेगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो मंगलवार, 15 अप्रैल को पीवीआर आयनोक्स की हालत काफी खराब हो जाएगी.

अब बात अप्रैल माह के पहले सप्ताह के बाक्स आफिस रिपोर्ट की की जाए, तो अप्रैल के पहले सप्ताह 4 अप्रैल को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई. जिस के चलते मार्च के चौथे और अप्रैल के पहले सप्ताह को मिला कर सलमान खान की फिल्म महज 102 करोड़ रूपए ही कमा सकी.

सिकंदर की इतनी बुरी दुर्गति हुई यह फिल्म असफल फिल्मों ‘जीरो’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ की भी बराबरी नहीं कर पाई.

दो सप्ताह के अंदर मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘लूसी 2 इम्पूरन’ ने हिंदी और मलयालम मिला कर केवल भारत में 102 करोड़ रूपए तथा पूरे विश्व में 262 करोड़ रूपए कमाए.

अप्रैल माह के पहले सप्ताह की समाप्ति से एक दिन पहले 10 अप्रैल को सनी देओल व रणवीर हुडा अभिनीत फिल्म ‘‘जाट’’ रिलीज हुई. निर्माताओं के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन महज साढ़े 9 करोड़ रूपए ही बाक्स आफिस पर एकत्र कर सकी. 100 करोड़ रूपए में बनी फिल्म ‘जाट’ पहले दिन के कलेक्यान के आधार पर लाइफ टाइम बिजनेस 70 करोड़ ही कर पाएगी. यानी कि फिल्म की लागत वसूल नहीं कर पाएगी.

यदि शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी के दिनों में कोई चमत्कार हो जाए तो स्थिति बदल सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...