Elon Musk : 2 शादियां, 3 गर्लफ्रैंड से उत्पन्न 13 बच्चों के पिता एलन मस्क यदि सार्वजनिक मंचों और महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों में अपने नन्हेनन्हे बच्चों के साथ नजर आते हैं तो यह सिर्फ पिता का प्रेम नहीं, बल्कि इस के पीछे उन की अच्छी और मिलनसार राजनीतिक छवि गढ़ने की मंशा छिपी है.
पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे. वे अमेरिका के राष्ट्रपति यानी ‘दोस्त ट्रंप’ से मुलाकात के बाद वाइट हाउस के ओवल औफिस में ट्रंप के सब से बड़े कारोबारी सहयोगी, दुनिया की सब से बड़ी बैटरी कार कंपनी टेस्ला, एक अंतरिक्ष कंपनी के मालिक, सोशल मीडिया प्लेटफौर्म ट्विटर (एक्स) सहित और कई अन्य कारोबार चलाने वाले एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते और उन से तोहफों का आदानप्रदान करते भी दिखाई दिए.
तस्वीरों में देखा गया कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में एलन मस्क के साथ टैक्नोलौजी और इनोवेशन से जुड़े मुद्दों पर औपचारिक बातचीत कर रहे हैं और वहीं जमीन पर बिछे कार्पेट पर मस्क के दो छोटे बच्चे अपने खेल के बीच उस बातचीत में भी शामिल हैं. बच्चों की उम्र 4 और 6 साल की है. आखिर दो देशों के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों के बीच चल रही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वार्ता में इतने छोटे बच्चों का क्या काम था? मगर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों चैनलों पर काफी वायरल किया गया.
गंभीर वार्ता के बीच बच्चों के होने से एक घरेलू वातावरण प्रस्तुत हुआ. ऐसा लगा है जैसे मोदी अंकल किसी गंभीर मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं बल्कि मस्क के बच्चों के साथ मनोरंजन और हलकीफुलकी बातों का लुत्फ उठाने के लिए वहां गए हैं और उन्हें तोहफे और चौकलेट भेंट कर के खुद भी बहुत खुश हो रहे हैं.
बताते चलें कि एलन मस्क के 3 अलगअलग महिला पार्टनरों से 12 बच्चे हैं और अब वे तेरहवें बच्चे का बाप बनने का ऐलान कर चुके हैं, जो उन की एक गर्लफ्रैंड से होने वाला है. उन के जिन बच्चों को सार्वजनिक जगहों पर देखा जाता है उन में एक्स, एई, ए-12 और ‘लिटिल एक्स’ शामिल हैं. मस्क अपने बच्चों के लिए ‘लगभग जुनूनी’ से नजर आते हैं. वह हमेशा अपने बच्चों को अपने आसपास रखना पसंद करते हैं. कई बार तो वे सार्वजनिक मंचों पर बच्चों को अपने कंधों पर बिठा कर मीडिया के सवालों का जवाब देते भी दिखाई दिए.
सार्वजानिक स्थानों पर, महत्वपूर्ण राजनीतिक वार्ताओं के बीच, बड़े मंच जहां राजनेताओं के भाषण चल रहे होते हैं, एलन मस्क अपने छोटेछोटे बच्चों के साथ खेलते और लोगों से उन को मिलवाते हुए देखे जाते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को भी इस पर कोई ऐतराज नहीं होता यदि मस्क के बच्चे उन के भाषण के दौरान मंच पर इधर से उधर दौड़ लगाएं या श्रोताओं का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लें.
विदेशी नेताओं के साथ मुलाक़ात से ले कर स्पेसएक्स लौंच के कंट्रोल रूम तक, मस्क के बच्चे तकनीक, कारोबार और अब राजनीतिक मंचों पर अपने पिता के साथ लगातार दिख रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टेक अरबपति और टेस्ला के सह संस्थापक एलन मस्क को नए सरकारी विभाग डीओजीई (डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफिशिएंसी) का नेतृत्व सौंपा है, तब से मस्क के बच्चे अकसर राष्ट्रपति भवन में देखे जा रहे हैं. जब मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टैक्नोलौजी और इनोवेशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे, तब ‘लिटिल एक्स’ और उन के दो और भाईबहनों ने भारतीय पीएम के साथ तोहफों का आदानप्रदान किया.
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन का हिस्सा बनने से पहले भी मस्क को अकसर अपने बच्चों के साथ देखा गया है. जैसे तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बैठक में, औशविट्ज कन्सनट्रेशन कैंप में एक मेमोरियल सर्विस के दौरान और साल 2021 में मस्क को पर्सन औफ द ईयर का खिताब देने वाली टाइम मैगजीन के समारोह में भी. लेकिन मस्क इतनी अहम जगहों पर अपने बच्चों के साथ क्यों जाते हैं?
दरअसल इस के पीछे एक सोचीसमझी मंशा है. सार्वजनिक कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल करना एक राजनेता का उठाया गया राजनीतिक कदम है. ताकि वह जनता में बहुत मिलनसार दिखाई दे. उस की छवि एक प्रेम करने वाले पिता के रूप में जनता के सामने उभरे. जनता की नजर में वह अधिक संवेदनशील, जिम्मेदार और मानवीय दृष्टिकोण अपनाने वाला लगे. बच्चों को साथ रखने पर कुछ चीजों पर ध्यान खींचने और बाकी चीजों से ध्यान हटाने की कोशिश भी होती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति को एलन मस्क के बच्चों से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि उन को जानबूझ कर सार्वजनिक मौकों में शामिल किया जाता है. ये एक ऐसा भटकाव है, जो मस्क और ट्रंप दोनों के लिए फायदेमंद है. मस्क के बच्चों का बारबार दिखाई देना और इस को वायरल मोमेंट बनाना, ट्रंप के लिए फायदेमंद है. बच्चों के कारण मंच पर अधिक से अधिक हलचल नजर आती है और इस के चलते ट्रंप पर ध्यान कम हो जाता है.
राजनीति में आने से बहुत पहले, मस्क ने अपने बच्चों को साथ ले कर चलना शुरू कर दिया था. एक दशक पहले, जब वह अपनी पहचान बना रहे थे और अपनी इलैक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला की ओर ध्यान खींचने के लिए उत्सुक थे, तो उन्हें कई कार्यक्रमों में उन के बच्चों के साथ देखना सामान्य हुआ करता था. साल 2015 में जब विश्लेषक और रिपोर्टर सिलिकोन वैली में टेस्ला के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे, उस वक्त मस्क के 5 बच्चों को कंपनी के परिसर में एकदूसरे के पीछे भागते, हंसते, चीखते और पुकारते देखा गया था. तस्वीरें वायरल हुई थीं. लोग वहां घंटों से इंतज़ार कर रहे थे मगर मस्क बच्चों की उपस्थिति से आरामदायक और खुशी भरा माहौल बनाने में जुटे थे. ये आमतौर पर कंपनियों के उन कड़े और औपचारिक कार्यक्रमों के आयोजन से एकदम अलग था, जहां किसी संस्थापक के बच्चों का दिखना अजीब सा होता है.
अभी जब ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन के अपने दफ्तर, ओवल ऑफिस में मीडिया से बात की, तो वहीं बगल में एलन मस्क खड़े हुए थे, जिन्होंने अपने बेटे को अपने कंधों पर चढ़ा कर रखा था, और मीडिया के सवालों के जवाब वे उसी अंदाज में दे रहे थे. उन के बच्चे राष्ट्रपति के टेबल के आसपास खेल रहे थे, मस्क की गोद और गर्दन पर चढ़े हुए थे, और बगल में बैठे राष्ट्रपति मस्क को जवाब देते भी सुन रहे थे. यह एक बहुत ही अनोखा, अटपटा और असाधारण दृश्य था.
गौरतलब है कि एलन मस्क अपने फैसलों को ले कर काफी सख्त और क्रूर हैं, लेकिन अपनी इस छवि को उन्होंने अपने नन्हेनन्हे बच्चों को सामने रख कर बैलेंस कर रखा है. मस्क के बच्चों का इस्तेमाल ट्रंप भी अपनी अच्छी छवि गढ़ने के लिए कर रहे हैं. इसलिए उन्हें इस बात से ऐतराज नहीं होता कि जब वे किसी मंच पर भाषण दे रहे हैं या मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं तो मस्क के बच्चे वहां खेल रहे हों या उधम मचा रहे हों.
इस से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा भी अकसर अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और दोनों बेटियों – मालिया और साशा के साथ देखे जाते थे. वे अतिथियों के बीच बेटियों पर प्यार लुटाते और उन को चूमते नजर आते थे. बच्चियां अकसर उन की गोद में चढ़ी रहती थीं और वे देश विदेश के नेताओं से उसी स्थिति में गंभीर वार्ता करते दिखते थे. ये दृश्य ओबामा को एक अच्छे, जिम्मेदार, भावुक, संवेदनशील, पारिवारिक और सौम्य व्यक्ति होने की छवि प्रदान करता था, जो आज भी लोगों की नजरों में बसी हुई है.
अमेरिका में कई ऐसे राष्टपति हुए जिनकी छवि बड़ी क्रूर नेता की रही और उस छवि के चलते वे बहुत जल्दी राजनीति के परदे से अदृश्य हो गए जबकि सौम्य और पारिवारिक छवि के नेताओं ने बारबार जनता के दिलों पर राज किया.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में पदभार संभाला था तब मालिया और साशा क्रमशः सिर्फ 10 और 7 साल की थी. साशा जेएफके जूनियर के बाद व्हाइट हाउस में रहने वाली सब से कम उम्र की बच्ची थी. व्हाइट हाउस में आठ वर्षों के दौरान और दुनिया भर में, बराक ओबामा ने अपने परिवार की हजारों तस्वीरें सार्वजनिक कीं. उन्होंने अपनी बेटियों के साथ हजारों पोज दिए. कहीं बाग़ में खेलते हुए, कहीं स्विमिंग पूल में. कहीं लिफ्ट में, सीढ़ियों पर, व्हाइट हाउस के दक्षिणी लौन में नए खेल के मैदान के झूले पर खेलते हुए, कभी ओवल औफिस में लुकाछिपी की तस्वीरें, जो नितांत अंतरंग क्षणों की निजी तस्वीरें थीं मगर उन को सार्वजनिक किया गया और इन तस्वीरों ने बराक ओबामा की एक बहुत सुंदर छवि गढ़ी.
बच्चों के जरिये जनता के बीच अपनी बेहतर राजनितिक छवि गढ़ने में कुछ भारतीय राजनेता भी कम नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव को मातापिता के साथ चुनाव प्रचार में भाग लेते देखा गया. प्यारी मोहक अदिति यादव ने मैनपुरी में अपनी मां डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. वह मां के ससंदीय क्षेत्र में घूमघूम कर सपा के लिए समर्थन जुटाती रहीं और फिर अपने पिता अखिलेश यादव के प्रचार के लिए कन्नौज पहुंचीं. बाप बेटी की जोड़ी ने जनता का मन मोह लिया. अदिति यादव लोगों के बीच जाजा कर 13 मई को साइकिल का बटन दबाने की अपील की. कई जगहों पर तो उसने जनसंपर्क और चौपाल लगा कर पिता के पक्ष में वोट मांगे.
चुनाव के दौरान कई नेताओं की पत्नियां और बच्चे उन के साथ दिखने लगते हैं ताकि वे आसानी से जनता के साथ कनेक्ट हो सकें और जनता के दिल में उन की छवि एक पारिवारिक और संवेदनशील व्यक्ति की बने.