Beauty Tips : सवाल – सर्दी में मेरे होंठ बहुत ही सूखे और फटे हुए रहते हैं. हालांकि मैं पानी बहुत पीती हूं तब भी यह समस्या रहती है. मुझे कुछ होम रेमिडिज बताएं ताकि इस तकलीफ से छुटकारा मिल सके?
जवाब – घी और नारियल तेल दोनों ही प्राकृतिक मौइश्चराइजर हैं. रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं. शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे होंठों पर लगा कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें. एलोवेरा के ताजे पत्ते से जैल निकाल कर होंठों पर लगाएं. जैतून का तेल भी होंठों को नमी और सौफ्टनैस प्रदान करता है. कुछ बूंदें अपने होंठों पर लगा कर हलके से मसाज करें.
अगर आप के होंठों पर डैड स्किन जम जाती है तो आप एक मुलायम टूथब्रश का इस्तेमाल कर के उसे हटा सकती हैं. इस से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और होंठों पर नमी का अवशोषण बेहतर होगा. इन उपायों को अपनाने के बाद आप को कुछ समय में फर्क दिख सकता है.