नवंबर माह के पहले और दूसरे सप्ताह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूलभुलैया 3’ आपस में ही टकराते हुए एकदूसरे को नुकसान पहुंचाती रही. कम बजट के चलते ‘भूलभुलैया 3’ ने अपनी लागत वसूलने के साथ ही लाभ कमाने में सफल हो गई, पर ₹375 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ तीसरे सप्ताह के बाद भी अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई.

तीसरे सप्ताह यानी कि 15 नवंबर, 2024 से इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने के लिए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अलावा ‘द लीजेंड आफ सुदर्शन चक्र 2’, ‘ए रीयल इनकाउंटर’, ‘मटका’ और ‘कंगुवा’ फिल्में भी रिलीज हुईं. यह अलग बात है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में बौक्स औफिस पर लगभग सूखा ही पड़ा रहा.

औंधेमुंह गिरी फिल्म

पूरे 3 सप्ताह में ‘सिंघम अगेन’ ने महज ₹235 करोड़ ही कमाए. इस तरह इस फिल्म ने तीसरे सप्ताह केवल ₹15 करोड़ ही कमाए. ₹375 करोड़ की लागत और अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्राफ, जैकी श्रौफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान जैसे कलाकारों से सजी फिल्म की इतनी दुर्गति सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी ने राम, धर्म और रामायण को बेचने के साथ ही ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ हजार करोड़ रुपए कमाने के दावे किए थे. पर फिल्म निकली फुसफुसा पटाखा.

₹150 करोड़ की लागत में बनी कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी व विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ मात्र 3 सप्ताह के अंदर ही ₹238 करोङ कमाने में सफल रही. तीसरे सप्ताह इस फिल्म ने ₹21 करोड़ कमाए.

काम न आया प्रोपेगैंडा

27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन पर ‘साबरमती ट्रेन’ में लगी आग को एक धर्म समूह द्वारा नियोजित तरीके से जलाने की बात करने वाली एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पूरे 7 दिन में केवल ₹10 करोड़ ही कमा सकी जबकि फिल्म की लागत ₹60 करोड़ है। यह आंकड़े निर्माता ने खुद दिए हैं. ₹10 करोड़ में से निर्माता की जेब में महज ₹4करोड़ ही आएंगे. फिल्म का इतना बुरा हाल तब है, जब सरकारी मशीनरी और आरएसएस ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए जुटा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में थिएटर बुक कर लोगों से मुफ्त में ‘द साबरमती’ देखने को बुलाया गया. इस के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान की सरकारों ने इस फिल्म को टैक्सफ्री कर दिया है. इस से यह बात साफ हो जाती है कि दर्शकों को बहलाया नहीं जा सकता. दर्शकों ने तय कर लिया है कि उन्हें प्रोपेगैंडा फिल्मों से दूरी बना कर रहना है.

‘द लीजेंड आफ सुदर्शन चक्र 2’, ‘ए रीयल इनकाउंटर’ और ‘मटका’ ये 3 फिल्में भी तीसरे सप्ताह,15 नवंबर को रिलीज हुई, मगर हमें खुद नहीं पता था कि इस तरह की कोई फिल्में आ रही है, तो दर्शकों को कैसे पता होगाा? इस का मतलब यह है कि फिल्में बिना किसी प्रचार के रिलीज कर दी गईं. तभी तो ‘द लीजेंड आफ सुदर्शन चक्र 2’ ने पूरे 7 दिन मे ₹14 लाख, ‘ए रीयल काउंटर ’ ने ₹2 लाख और दक्षिण के सुपर स्टार वरूण तेज, नोरा फतेही व मीनाक्षी चौधरी के अभिनय से सजी फिल्म ‘मटका’ ने सिर्फ ₹1 लाख ही कमाया.

फ्लौप हुआ दावा

दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्म ‘कंगवा’ ने पूरे 7 दिन में हिंदी में ₹13 करोड़, दक्षिण की भाषाओं में ₹60 करोड़ कमाए. जबकि इस फिल्म का बजट ₹250 करोड़ है. इस फिल्म में मेन विलेन हिंदी फिल्मों के स्टार कलाकार बौबी देओल के अलावा दिशा पटानी भी हैं, जिन्हें ‘एनीमल’ से काफी शोहरत मिली थी. मजेदार बात यह है कि मुंबई में आयोजित प्रैस कौन्फ्रेंस में सूर्या ने दावा किया था कि ‘कंगुवा’ जैसी फिल्म अब तक नहीं बनी है और यह फिल्म हजार करोड़ रूपए बड़ी आसानी से कमा लेगी. फिल्म का ट्रेलर देख कर ट्रेड पंडित भी यही दावा कर रहे थे. मगर सूर्या ने इस फिल्म के प्रचार में जितना पैसा खर्च किया था, वह भी नहीं वसूल हुआ.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...