वैसे तो आपने दोस्ती पर बहुत से गाने सुने होंगे लेकिन हमारे इस लेख के लिए यह गाना बिल्कुल सटीक है “दोस्त दोस्त न रहा”. जी हां जिस दोस्ती की लोग आपस में कसमे खाते हैं जो खून का रिश्ता नहीं भी हो कर गहरा हो जाता है उसी रिश्ते को कुछ लोग दागदाग कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि किस पर विश्वास करें. जो हमारी दोस्ती के लायक हो.
हाल ही में एक प्रौपर्टी डीलर का कत्ल उसी के अपने दो दोस्तों ने कर दिया. महज सोने की चेन, ब्रेसलेट और 6,400 रुपए के लिए.
प्रौपर्टी डीलर संजय यादव गाज़ियाबाद का रहने वाला था. जिस के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी. साजिश के तहत दोस्त ने संजय को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित घर बुलाया. वहां साथ तीनों ने बियर पी. नशे में धुत होने के बाद संजय के गले में में कुत्ते के पट्टा दबा कर मार डाला गया और शव को संजय की फार्च्यूनर कार में रख कर जला दिया.
पुलिस ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद संजय यादव के भाई ने विशाल और जीत पर हत्या करने का शक जताया. दोनों आरोपियों ने कबूला कि पैसे और गहने हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.
तो आज का समय सतर्क होने का है. दोस्ती करने से पहले जरूरी है कि आप को व्यक्ति की पहचान करनी आती हो.
ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान
* कभी भी ऐसे व्यक्ति को अपना मित्र ना बनाएं जो पीठ पीछे आप की बुराई करता हो और सामने आप की तारीफ. ऐसे में इन लोगों से दूर रहना ही भला है.
*भरोसा करो लेकिन आंख मुंद कर नहीं क्योंकि कई बार वहीं भरोसा तोड़ते हैं जिन पर हम अत्यधिक विश्वास करते हैं. कभी रिश्तों में अनबन हो जाए तो वही मित्र उन सभी राज को खोल सकता है जो आपने उस पर भरोसा कर के उसे बताए हैं.
*दोस्ती हमेशा हम उम्र के लोगों से करनी चाहिए. क्योंकि कई बार उम्र का फर्क होने के कारण रिश्तों में दरार आने की संभावना ज्यादा रहती है. और आजकल दोस्ती सामने वाले का पैसा व रुतबा देख कर करने का चलन है. ऐसे में किसी से भी दोस्ती करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें.
*आप से विपतीत सोच रखने वालों से दोस्ती कतई न करें. क्योंकि आप के विचारों में मतभेद ही दोस्ती में खटास डाल सकते हैं.
*दोस्त का चयन करते समय खूब सोचविचार कर व सामने वाले की नियत जानने की कोशिश करें.