बौलीवुड में अपने समय के मशहूर स्टंट मैन व एक्शन डायरैक्टर रहे मुडू बाबू शेट्टी उर्फ शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी ने 2003 में फिल्म ‘जमीन’ से बतौर निर्देशक बौलीवुड में कदम रखा तो इस फिल्म को असफलता ही हाथ लगी. फिर कौमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ निर्देशित की, इसे थोड़ी सी सफलता मिल गई. उस के बाद वह ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी के सिक्वल बनाने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarita (@sarita_magazine)

2011 में रोहित शेट्टी ने एक्शन प्रधान तमिल फिल्म ‘सिंगम’ का हिंदी रीमेक ‘सिंघम’ इसे सफलता मिल गई. उस के बाद जबजब रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम’ का सिक्वल बनाया, सफलता मिलती रही. पर बीचबीच में ‘बोल बच्चन’, ‘दिलवाले’ व ‘सिंबा’ जैसी फिल्में बौक्स औफिस पर लड़खड़ाती रही. मगर हर बार वह असफलता का ठीकारा दूसरों पर थोपने में सफल होते रहे.

2015 के बाद अचानक रोहित शेट्टी अपने पीआरओ की कठपुटली बन गए. उन की हर फिल्म में उन का पीआरओ कैमियो किरदार निभाने लगा. रोहित शेट्टी भी खुलेआम प्रेस कांफ्रेंस में दावा करने लगे कि उन का पीआरओ उन की फिल्म में कैमियो करता है, जिस के एवज में वह उन की फिल्म की रिव्यू को एक स्टार ज्यादा दिलवा देता है. और यहीं से रोहित शेट्टी का पतन शुरू हो गया. 23 दिसंबर 2023 को रोहित शेट्टी निर्देशित 180 करोड़ रूपए की लागत में बनी फिल्म ‘सर्कस’ रिलीज हुई और यह फिल्म बौक्स औफिस पर बामुश्किल 50 करोड़ रूपए एकत्र कर सकी, इस में से निर्माता की जेब में 20 करोड़ ही पहुंचे. फिर वह एक वेब सीरीज ‘इंडियन पोलिस फोर्स’ ले कर आए, यह सीरीज बहुत बुरी तरह से असफल रही.

इन असफलताओं से रोहित शेट्टी अपना आत्मविश्वास खो बैठे. अब वह 300 करोड़ की लागत की फिल्म ‘‘सिंघम अगेन’’ ले कर आए रहे हैं, जिसे वह दीवाली के अवसर पर एक नवंबर 2024 को रिलीज कर रहे हैं, जिस का मुकाबला कार्तिक आर्यन की अनीस बज़मी निर्देशित फिल्म ‘‘भूल भुलैय्या 3’’ से है.

पूरी तरह से हताश रोहित शेट्टी व उन की पीआर टीम अभी से फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को बौक्स औफिस पर हजार करोड़ रूपए से भी अधिक कमाने वाली फिल्म बताने लग गए हैं. इस के लिए रोहित शेट्टी ने ‘श्री राम’, ‘रामायण’, बजरंगबली’ के साथ ही ‘जय श्री राम के नारे का सहारा लिया है. और अपनी पीआरटीम के साथ मिल कर पूरी फिल्म को गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं.

शायद रोहित शेट्टी भूल गए कि पिछले कुछ वर्षों में बौलीवुड को डुबाने में प्रोपगेंडा फिल्मों के अलावा धर्म की चाशनी में डूबी फिल्मों का ही अहम योगदान रहा है. इतना ही नहीं इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, जैकी श्राफ, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों का जमावड़ा किया है, जो कि पिछले 10 वर्षों से लगातार असफलता का दंश झेलते आ रहे हैं.

करीना कपूर तो खुलेआम कह चुकी हैं कि जिन की मर्जी हो वह उन की फिल्म देखे, वह खुद किसी को फिल्म देखने के लिए बुलाने नहीं जाती. इतना ही नहीं रोहित शेट्टी ने अपने पीआरओ व मार्केटिंग टीम के इशारे पर नाचते हुए ट्रेलर लांच के दिन से ही अपने फैंस व दर्शकों को बुरी तरह से नाराज कर दिया है.

वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ तथा फिल्म ‘सर्कस’ के बुरी तरह से असफल होने के बावजूद रोहित शेट्टी का दिमाग सातवें आसमान पर है. वह आज भी अपने आप को खुदा ही समझते हैं. इस बार दिवाली के अवसर पर रोहित शेट्टी अपनी ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ले कर आ रहे हैं जिस में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, जैकी श्राफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर व टाइगर श्राफ जैसे कलाकारों का समावेश हैं. इस बार दिवाली पर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘‘सिंघम अगेन’’ अकेले नहीं आ रही है. बल्कि इस बार इस फिल्म की टक्कर टी-सीरीज निर्मित व अनीश बज़मी निर्देशित फिल्म ‘‘भूल भुलैय्या 3’’  से है.

2024 में बौक्स औफिस पर ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ के अलावा सभी फिल्में बुरी तरह से असफल रही हैं. इस कटु तथ्य को देखते हुए समझदारी इसी में थी की दिवाली के अवसर पर इस टकराव को रोकने के लिए कोई न कोई कदम उठाया जाना चाहिए था. मतलब यह कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैय्या 3’ दोनों को एक ही दिन थिएटर में आने से बचना चाहिए था. इस के लिए रोहित शेट्टी को पहल करनी चाहिए थी क्योंकि टी-सीरीज ने गत वर्ष ही ऐलान कर दिया था कि उन की फिल्म ‘भूल भुलैय्या 3’, 2024 में दिवाली पर रिलीज होगी. उस वक्त रोहित शेट्टी की फिल्म को ले कर कोई सुगबुगाहट नहीं थी.

ऐसे में जरूरी था कि रोहित शेट्टी, टी-सीरीज के साथ बातचीत कर इस टकराव को रोकने की दिशा में काम करते, तो दोनों फिल्मों के साथसाथ भारतीय सिनेमा को फायदा होता. लेकिन अहम में चूर रोहित शेट्टी ने बातचीत की पहल नहीं की. रोहित शेट्टी को लग रहा है कि उन के पास तो स्टार सितारों की लंबी चौड़ी फौज के साथ ही ‘वाय काम 18’ और ‘जियो सिनेमा’ का साथ है. इसलिए वह किसी आगे नहीं झुकेंगे.

मगर रोहित शेट्टी यह भूल गए कि उन के पास ‘सिंघम अगेन’ में ‘स्टार’ कलाकार जरूर हैं, लेकिन यह सारे बुरी तरह से असफल स्टार हैं. यह वे स्टार हैं, जो पिछले कई वर्षों से लगातार असफलता ही दर्ज कराते आ रहे हैं. पर घमंड में चूर रोहित शेट्टी ने अपने ओवर कंफीडेंस के बल पर दर्शकों को मूर्ख समझते हैं. तभी तो रोहित शेट्टी ने पहली गलती यह की कि अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्राफ व अर्जुन कपूर जैसे असफल कलाकारों की फौज के बल बूते पर शतरंजी चाल चलते हुए रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर हौव्वा खड़ा करने की कोशिश की कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर आएगी या नहीं आएगी…?

रोहित शेट्टी सोच रहे थे कि उन की इस पर तरकीब से डर कर टी-सीरीज स्वयं ही अपनी फिल्म ‘भूल भुलैय्या 3’ को दिवाली पर रिलीज नहीं करेगा. मगर अफसोस रोहित शेट्टी की सोच गलत निकली. उन्हें लगता है कि जैसे वह अपनी फिल्मों में हवा में कार व हेलीकौप्टर उड़ाते रहते हैं, उसी तरह उन की हवा बाजी की बातों से ही वह मैदान जीत ले जाएंगे. वह यह भूल गए कि टीसीरीज लगातार एक ही बात करता रहा कि फिल्म ‘‘भूल भुलैय्या 3’’ दिवाली पर ही आएगी.

जैसे ही टीसीरीज ने अपनी चाल चलते हुए संकेत दिया कि वह 6 अक्तूबर को अपनी फिल्म ‘‘भूल भुलैय्या 3’’ का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं, वैसे ही आननफानन में रोहित शेट्टी ने 7 अक्टूबर को बीकेसी में ‘जियो सिनेमा’ से ही जुड़े एक भव्य हाल में 2 हजार लोगों की मौजूदगी में भव्य स्तर पर ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर को लांच करने का ऐलान कर दिया. पर टीसीरीज ने ‘भूल भुलैय्या 3’ का ट्रेलर 9 अक्तूबर को जारी किया.

रोहित शेट्टी ने अपने कलाकारों व मीडिया की मौजूदगी में लगभग 5 मिनट की अवधि का ट्रेलर 7 अक्तूबर को जारी कर दिया. इस अवसर पर सभी कलाकार एकदूसरे का गुणगान करने के साथ ही खुद को भाग्यशाली बताते रहे कि वह ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा हैं. फिल्म के संबंध में किसी ने भी कोई बात नहीं की. वैसे भी किसी के पास कहने को कुछ बचा ही नहीं था. रोहित शेट्टी ने फिल्म के ट्रेलर में पूरी कहानी ही नहीं सब कुछ बयां कर ही दिया है.

7 अक्टूबर को रिलीज हुआ ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर देख कर दर्शक भड़क गए. पहली बात तो ट्रेलर किसी को पसंद नहीं आया. दूसरी बात दर्शकों को अहसास हुआ कि रोहित शेट्टी और उन की पूरी टीम अब तक उन्हें मूर्ख बना रही थी. ट्रेलर से स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को दिवाली पर ही रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर है.

रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के दौरान सिनेमाघरों में ‘जय श्री राम’ के नारे सुनना चाहते हैं. शायद रोहित शेट्टी को पूरा यकीन है कि राम मंदिर की बात करने वाले राजनैतिक दल का भी उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा. इसलिए दर्शक को गुस्सा आया कि पूरी फिल्म राममय होने के बावजूद वह यह हवा क्यों फैला रहे थे कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर आएगी या नहीं आएगी. रोहित शेट्टी का पब्लिसिटी का यह तरीका उन्हें ही ले डूबा. सच यही है कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर जारी होते ही लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

पूरे 4 मिनट 58 सेकंड लंबा ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर चूंचूं का मुरब्बा के अलावा कुछ नहीं है. इस ट्रेलर के ही अनुरूप यदि फिल्म होगी, तो यह कहना सटीक रहेगा कि रोहित शेट्टी ने ‘सकर्स’ व ‘इंडियन पोलिस फोर्स’ की असफलता से कुछ नहीं सीखा. शायद रोहित शेट्टी के पास ‘सिंघम अगेन’ के लिए कहानी नहीं थी. इसलिए उन्होंने भी धर्म व राष्ट्रवाद का सहारा लेते हुए ‘रामायण’ की कहानी, राम, लक्ष्मण, महाबली हनुमान, जटायु, रावण व श्रीलंका से ले कर मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज तक को जोड़कर चूंचूं का मुरब्बा बना डाला. यह ट्रेलर निराश और बोर करता है. रोहित शेट्टी ने तो इस बार संवाद भी घटिया व चोरी के रख दिए. ट्रेलर में एक जगह करीना कपूर का संवाद है, ‘‘दया दरवाजा तोड़…’’ वाह क्या बात है. लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ के लगभग हर एपीसोड में यह संवाद सुनाई देता रहा है. पूरा ट्रेलर इसी बात का संकेत देता है कि रोहित शेट्टी ने ‘रामायण’ की कहानी व उस के पात्रों के साथ अपने ‘कौप यूनिवर्स’ के किरदारों को जोड़ दिया है. ‘आदिपुरूष’ की वजह से भी लोग सशंकित है कि पता नहीं रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में ‘रामायण’ को किस तरह से पेश कर दिया हो.

वैसे ट्रेलर से यह अहसास भी होता है कि ‘कौप युनिवर्स’ की कहानी के पैरलल ही ‘राम लीला’ के बहाने रामायण की कहानी चलती रहेगी और निर्देशक ने दोनों के किरदारों को एक साथ रिलेट करवाने की कोशिश की है. सिंघम यानी कि अजय देवगन को राम, अक्षय कुमार को जटायु, टाइगर श्राफ को लक्ष्मण, रणवीर सिंह को महाबली हनुमान, करीना कपूर खान को सीता के रूप में पेश किया है. वहीं अर्जुन कपूर को रावण बनाया है. इस तरह गोवा का बाजीराव सिंघम अब पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंग चुका है और इस बार फिल्म में पूरी रामायण को देखा जा सकेगा.

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की शुरूआत अजय देवगन उर्फ सिंघम के कश्मीर की धरती पर खड़े हो कर बर्फ को देखते हुए होती है, तभी उन की पत्नी यानी कि करीना कपूर आती है और वह कहती है कि, ‘कल हमारी रामलीला में राम 14 साल के लिए वनवास जाएंगे.’ इस पर उन का बेटा सवाल करता है ‘क्या आप को सीरियसली लगता है कि भगवान राम सीता मां को लेने 3000 किलोमीटर दूर श्रीलंका गए थे.’

करीना इसे सच बताते हुए कहती है कि समस्या यही है कि आज की पीढ़ी यह सच नहीं जानती. तब बेटा अपने पिता सिंघम यानी कि अजय देवगन से सवाल करता है कि, ‘ यदि मां को कोई वहां ले जाए, तो क्या आप मां को वहां से लाने जाएंगे?’ इस पर अजय देवगन कहते हैं, ‘‘गूगल कर ले बाजीराव सिंघम को ले कर..’

उस के रामायण के दूसरे पात्रों के जिक्र के साथ ‘सिंघम’ के बाकी किरदार सामने आते हैं. अगले दृश्य में अजय देवगन कहते हैं कि ‘अब श्रीलंका’ का जलना तय है. इस का मतलब किसी ने करीना कपूर को किडनैप कर लिया है. फिर बहुत बड़े स्तर पर एक्शन सीन शुरू होते हैं, जिन में हेलीकौप्टर से ले कर कार तक उड़ती नजर आती है. जैकी श्राफ और फिर अर्जुन कपूर की एंट्री होती है. यहीं पर खुलासा होता है कि अर्जुन कपूर फिल्म का विलेन रावण है. फिर पुलिस औफिसर शक्ति शेट्टी के किरदार में दीपिका पादुकोण आती हैं जो कि खुद को ‘लेडी सिंघम’ बताती हैं. एक बार फिर एक्शन दृश्य शुरू होते हैं. उस के बाद टाइगर श्राफ नजर आते हैं. फिर रवि किशन मंत्री के रूप में नजर आते हैं, जिन से अजय देवगन उर्फ सिंघम दूसरे देश पर हमला करने की इजाजत मांगने जाता है. फौरन बाद रणवीर सिंह नजर आते हैं.

उस के बाद एक बार फिर अर्जुन कपूर आते हैं और कहते हैं कि, ‘तुम सभी को मार डालूंगा, खत्म कर दूंगा.’ फिर कहानी श्रीलंका पहुंच जाती है. एक मंदिर को दिखा कर बताया जाता है कि, ‘यह सीता मां का मंदिर है और यहां पर हनुमानजी के पैर के निशान आज भी हैं.’ फिर एक्शन शुरू होता है. उस के बाद हेलीकौप्टर से जटायु यानी कि अक्षय कुमार की एंट्री होती है. एक बार फिर एरियल से फिल्माए गए एक्शन दृश्य नजर आते हैं, उस के बाद अजय देवगन आ कर कहते हैं, ‘‘तेरे सामने जो खड़ा है वह महात्मा गांधी का आदर करता है, मगर पूजा छत्रपति शिवाजी महाराज की करता है.’’

अजय का यह संवाद अपनेआप ही विवाद पैदा करने वाला है. ट्रेलर से यह बात साफ होती है कि जैकी श्राफ का किरदार फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से आगे बढ़ा है और इस बार उन का हथियार रावण बने अर्जुन कपूर हैं. रावण उर्फ अर्जुन कपूर से लड़ने के लिए राम, लक्षमण, महाबली हनुामन, जटायु सहित 6 स्टारों की फौज है. ट्रेलर से यह साफ नहीं हुआ कि इस में सिंघम उर्फ राम यानी कि अजय देवगन अपनी टीम के साथ दूसरे देश श्रीलंका जाते हैं या किसी अन्य पड़ोसी देश.

इस तरह ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर शुरू में ही बता देता है कि इस बार रोहित शेट्टी ने नए पन के नाम पर फिल्म में रामायण की कहानी और राष्ट्वाद का तड़का पिरो दिया है. वह रामायण की कहानी को आधुनिक रूप में पेश कर रहे हैं.

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के पीआरओ ने पत्रकारों से साफसाफ कह दिया है कि उन की फिल्म का कोई भी कलाकार पत्रकारों को इंटरव्यू नहीं देगा. वह तो सारी लड़ाई धर्म के हथकंडे व सोशल मीडिया के बल पर जीत जाएंगे. वैसे भी ‘सिंघम अगेन’ बौक्स औफिस पर हजार करोड़ रूपए से ज्यादा कमाने वाली है. अब यह रोहित शेट्टी और उन की टीम का ‘पानी का बताशा’ साबित होगा या क्या होगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

लेकिन धर्म के भरासे नैय्या पार करने यानी कि हजार करोड़ रूपए से अधिक जुटाने के लिए ‘सिंघम अगेन’ की एक टीम यानी कि रोहित शेट्टी, राम बने अजय देवगन व सीता बनी करीना कपूर खान दशहरे के दिन दिल्ली जा कर ‘लव कुश’ रामलीला में रावण वध कर अपनी फिल्म का प्रचार किया, तो वहीं फिल्म के दूसरे कलाकार अहमदाबाद जा कर ‘नवारौत्सव’ में गरबा व डांडिया डांस’ खेल कर फिल्मों का प्रचार कर आए.

इस के बाद ‘भूल भुलैय्या 3’ से प्रचार में आगे निकलने के लिए 14 अक्टूबर को अजय देवगन व रोहित शेट्टी ने एक दूसरा काम करते हुए ‘गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकौर्ड’ में नाम दर्ज करवाया. इस के लिए सिंघम अगेन’ की टीम के अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने फूड डिलीवरी एप स्विगी के साथ मिल कर मुंबई के एक स्कूल में बच्चों को बुला कर 11,000 वड़ा पाव बांटे, जिस से एक ही डिलीवरी में सब से बड़े वड़ा पाव और्डर का नया गिनीज वर्ल्ड रिकौर्ड बनाया गया. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या बच्चों का महज एक वड़ा पाव खाने से पेट भर गया? इस तरह के प्रचार से वह फिल्म को बौक्स औफिस पर सफल बनाने का कहीं दुःस्वप्न तो नहीं देख रहे हैं. क्या यह 11 हजार बच्चे ‘सिंघम अगेन’ को दिवाली के दिन देखने जाएंगे या रोहित शेट्टी इन बच्चों को मुफ्त में फिल्म दिखाने की कोई व्यवस्था करने वाले हैं? सोशल मीडिया व कई तरह के सवाल उठ रहे हैं,जिन के जवाब कोई नहीं दे रहा.

इस के बाद ‘सिंघम अगेन’ की तरफ से सब से बड़ा धमाका 19 अक्तूबर को किया गया. फिल्म का पहला गाना ‘बजरंग बली’ रिलीज किया गया. इस गाने में राम ( अजय देगवन, राम की वेश भूषा में ) और बजरंगबली (रणवीर सिंह, हनुमान की वेश भूषा में ) की मुलाकात के दृश्य के अलावा रामायण के कई दृष्य दिखाए गए हैं. इस गाने में ‘जय श्री राम’ के नारे भी खूब लगाए गए हैं. फिल्म की वीआरटी दावा कर रही है कि फिल्म का यह गाना ‘हनुमान चालीसा’ से प्रेरित है. कुल मिला कर इस बार रोहित शेट्टी पूरी तरह से धर्म को बेचने पर उतारू हैं.

रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ की कहानी चुनने से ले कर कलाकारों के चयन में भी काफी गलतियां की हैं. रावण के प्रतीकात्मक किरदार में अर्जुन कपूर हैं, जिन से अपने संवाद तक ठीक से बोला नहीं जा रहा है. अर्जुन कपूर अभिनय के मामले में भी शून्य ही हैं.

अर्जुन कपूर पिछले 10 वर्षों से केवल मलायका संग रोमांस को ले कर ही चर्चा में रहते आए हैं. ट्रेलर में वह किसी दृष्टि से रावण नहीं लगते. तो वहीं जटायु के प्रतीक अक्षय कुमार भी काफी निराश करते हैं. यूं भी अब तक लगातार 15 असफल फिल्में दे चुके अक्षय कुमार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. सरकार ने भी उन्हें झटका देते हुए सिनेमाघरों मे चलने वाला उन का एक एड हटा दिया.

शक्ति शेट्टी के किरदार में दीपिका पादुकोण कहीं से भी पुलिस अफसर नहीं लगती. ऊपर से तमगा यह कि उन के मुंह से खुद को ‘लेडी सिंघम’ कहा जाना सुन लोग हंस पड़ते हैं. सोशल मीउिया पर लोग लिख रहे हैं कि अर्जुन कपूर इतने बड़े विलेन कब से हो गए कि उन्हे मिटाने के लिए ‘कौप यूनिवर्स’ के छह दिग्गज स्टार लगे हुए हैं.

ट्रेलर से अहसास होता है कि फिल्म में हास्य के ताजे क्षणों का अभाव होगा. गाने भी आकर्षक नहीं. इस बार कहीं कोई रोमांस के पल होंगे, ऐसा आभास ट्रेलर नहीं देता. एक्शन दृश्य में कोई नवीनता नहीं है. यह सच है कि सभी एक्शन दृश्य बहुत बड़े स्तर पर फिल्माए गए हैं, पर इस तरह के एक्शन दृश्य दर्शक रोहित शेट्टी की पिछली फिल्मों में देख ही चुके हैं.

लेकिन ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से बौखला कर दीपिका पादुकोण की टीम प्रचारित कर रही है कि यह कारस्तानी आलिया भट्ट की है. आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण की जगह लेने के प्रयास में लगी हुई है. उधर जैसे ही अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मैं हूं रावण..’’. उस के बाद अर्जुन कपूर की ट्रोलिंग शुरू हो गई. लोग लिख रहे हैं कि अर्जुन को अभिनय नहीं आता वगैरह.

अब देखना होगा कि ‘रामायण’ व ‘जय श्री राम’ के सहारे रोहित शेट्टी के दावे के अनुरूप फिल्म ‘सिंघम अगेन’ हजार करोड़ रूपए से अधिक कमा पाती है या नहीं…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...