सवाल :
हाल ही में मेरे पड़ोस में एक फैमिली शिफ्ट हुई है जिस में सिर्फ हसबैंडवाइफ ही हैं. मैं उन्हें भैया और भाभी कह कर बुलाता हूं. भैया सुबह औफिस जाते हैं तो देररात ही घर लौटते हैं. कभीकभी वे अपने औफिस के काम से 2-3 दिनों के लिए शहर से बाहर भी चले जाते हैं. भाभी अकसर मेरे घर आती रहती हैं और मेरी मम्मी से काफी देर बात करती हैं. वे दिखने में सैक्सी हैं और उन का फिगर कमाल का है. वे बातबात पर मुझे छेड़ती हैं तो कभी मुझ से मेरी गर्लफ्रैंड के बारे में पूछती हैं. मेरा उन के साथ संबंध बनाने का बहुत मन करता है पर मुझे डर लगता है कि कहीं वे गुस्सा हो कर मेरी मम्मी को यह सब न बता दें. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब :
आजकल के युवाओं को अपने से बड़ी उम्र की महिलाएं बेहद पसंद आती हैं पर आप जो सोच रहे हैं वह गलत है. अगर वे आप से थोड़ीबहुत मस्तीमजाक करती हैं तो इस का मतलब यह नहीं है कि आप उन के साथ संबंध बनाने के बारे में सोचने लग जाएं.
आप को यह बात पता होना चाहिए कि वे शादीशुदा हैं और आप का एक भी गलत कदम आप के साथसाथ उन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकता है. अगर आप की मम्मी या उन के पति को इस बारे में पता लग गया तो मोहल्ले में दोनों परिवारों की बदनामी हो सकती है, साथ ही उन का सुखी वैवाहिक जीवन उम्रभर के लिए खराब हो सकता है.
आप को इस समय सिर्फ अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे खयालों को अपने मन में नहीं लाना चाहिए. किसी के प्रति ऐट्रैक्शन होना सामान्य सी बात है पर किसी शादीशुदा महिला को ले कर आप खयाली पुलाव बनाने लगें, यह कतई उचित नहीं है।