सवाल –
मेरे पति सरकारी नौकरी करते हैं और वे कभीकभी लोगों का अटका हुआ सरकारी काम रिश्वत ले कर करवा देते हैं. मुझे बहुत डर लगता है कि कहीं किसी दिन रिश्वत लेने के कारण वे किसी मुसीबत में ना फंस जाएं. उन की सैलेरी अच्छी है और हमारा घर उन की सैलेरी से अच्छा चल जाता है तो जब मैं उन्हें यह सब करने से मना करती हूं तो वे मुझे यह कह कर चुप करवा देते हैं कि सरकारी काम में यह सब करना पड़ता है. मुझे समझ नहीं आता कि मुझे क्या करना चाहिए.
जवाब –
यह बात तो पक्की है कि आज के समय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. हमारा सिस्टम बिना रिश्वत के चल ही नहीं सकता क्योंकि लोगों को रिश्वत लेनेदेने की ऐसी लत लग चुकी है कि बिना पैसे के कोई भी काम करा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है.
हो सकता है आपके पति भी इस सिस्टम में मजबूर हों क्योंकि रिश्वत का पैसा केवल एक व्यक्ति के पास नहीं जाता बल्कि छोटे पोस्ट से लेकर बड़े पोस्ट पर बैठे हर व्यक्ति को रिश्वत का पैसा चाहिए होता है. जितनी बड़ी पोस्ट उतनी ज्यादा ज़रूरतें और उससे भी ज्यादा रिश्वत.
यह बात आपकी बहुत अच्छी है कि आप को यह पैसा बिल्कुल अच्छा नहीं लगता और आप चाहते हैं कि आप के पति रिश्वत लेना छोड़ दें पर ऐसा भी तो हो सकता है कि उन के ऊपर जो व्यक्ति हो उसके लिए उन्हें रिश्वत लेनी पड़ती हो या किसी के दबाव में आ कर वे रिश्वत लेते हों. अब इसे सही कहो या गलत लेकिन हमारा सिस्टम चलता ही ऐसे है.
आप उन्हें समझा सकते हैं कि वे सिर्फ मजबूरी में ही रिश्वत लेने वाले काम करें क्योंकि गलत तरीके से आया हुआ पैसा हर किसी को नहीं फलता. अगर आपको ज्यादा बुरा लगता है तो आप उन रिश्वत से आए पैसों से गरीबों की भूख मिटा सकती हैं और किसी की मदद के काम में लगा सकते हैं पर कोशिश कीजिए कि उन पैसों को जल्दी से जल्दी खर्च कर दें. बहुत पैसे होते हैं, तो कई बार व्यक्ति गलत संगति में भी पड़ जाता है. बेहतर होगा इस तरह की बुरी आदत से दूर रहें और अपने पति को भी इसके प्रति अलर्ट करती रहें. एक बात याद रखें कि मजबूरी में रिश्वत लेना तो ठीक है लेकिन अपने लालच को कभी भी मजबूरी पर हावी नहीं होने दें.