होंठों में ऐसे बात मैं दबा के चली आई, खुल जाए वही बात तो दुहाई है दुहाई. जी हां, यहां एक्ट्रैस रीना रौय एक मशहूर गीत में यही बात कहती नजर आ रही हैं कि दिल है तो राज़ भी है, राज़ है तो उसे सीक्रेट रखना भी जरुरी है. राज़ कह दो तो दिल हल्का होता है पर राज़ को फैलते भी देर नहीं लगती. राज़ को दिल में ही रखो तो दिल पर बोझ हो जाता है. यानी कि ये कैसे मुश्किल हाय, कोई तो बता दे इस का हल हो मेरे भाई. मतलब कश्मकश ये है की दिल का राज़ दिल में ही रखा जाए या फिर उसे किसी के साथ शेयर कर देना चाहिए.
वैसे इस बारे में आशा का कहना है कि मेरा अपनी ही क्लास के एक लड़के से अफेयर चल रहा था यह बात मैं ने सब से छिपाई लेकिन एक दिन अपनी एक फ्रैंड से इस का जिक्र कर गई. मैं ने यह बात उस से शेयर तो कर दी पर फिर मेरी रातों की नींद उड़ गई कि कहीं वह यह बात किसी को बता न दें. मतलब मैं उसे यह बात बता के पछता रही थी.
लेकिन फिर एक दिन उस ने मुझे बताया कि वह लड़का तो कई लड़कियों के साथ फ़्लर्ट कर चुका है तब लगा की बता के सही ही किया. आज वह मेरी सब से अच्छी दोस्त है. वो और मैं अपने हर सीक्रेट एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. यह जरुरी भी है ताकि कोई तो हो जो आप को सलाह दे सके. जिस से आप आपने सीक्रेट के बारे में बात कर के उस का अच्छा बुरा डिस्कस कर सकें. इसलिए जरुरी है कि अपने सीक्रेट शेयर करें लेकिन सहेली के राज़ को भी राज़ रहने दें.
बातें जो अकसर शेयर की जाती हैं
अकसर अपने एक्स की अगर याद भी आ जाए, तो वे अपने तक ही रखते हैं या किसी खास फ्रैंड को बता देते हैं. एक लड़की ने बताया कि वे अकसर अपने बौयफ्रैंड से इस बात को छिपाना चाहती हैं कि उन की किस मेल फ्रैंड से बात होती है. अधिकतर लड़कियां रिलेशन में इस बात को छिपा कर रखना ही पसंद करती हैं कि उन्हें किस पर क्रश है. लड़कियां कभी भी अपनी गर्ल गैंग के साथ हुई बातों को शेयर नहीं करेंगी.
लड़कियां सैक्स लाइफ के बारे में अपने पार्टनर से खुल कर बात नहीं करतीं. वे अपने प्लेजर, सैक्स की इच्छा, पोजिशन आदि के बारे में कभी भी पार्टनर को नहीं बताती लेकिन अपनी फीलिंग्स अपनी खास सहेली के साथ शेयर कर लेती है.
अपनी किसी कमी को कई बार लड़का और लड़की दोनों ही एकदूसरे से छिपा जाते हैं.
अपने फैमिली से जुड़ी बातें
अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में वह कई बार रिलेटिव को शो औफ कर जाते हैं कि हम तो वेल सैटेल्ड हैं लेकिन सचाई कुछ और ही होती है.
– लोगों को अपनी इनकम भी बताने से बचते हैं लोग.
क्यों जरूरी है सीक्रेट को शेयर करना
एक ही बात के दो नजरिए जानने को मिलते हैं. हो सकता है सहेली का पौइंट औफ व्यू आप से ज्यादा बेहतर हो. अगर किसी गलत चीज में फंस रहे हो तब कोई तो हो जो आप की मदद कर सके. मन को हल्का करना भी तो जरूरी है. दोस्त से बौन्डिंग अच्छी बन जाती है.
दूसरे के सीक्रेट को संभालना भी सीखें
परफैक्ट दोस्ती का सब से पहला फंडा यही है कि एकदूसरे के प्रति ईमानदार बने रहें. किसी ने खूब कहा है कि अगर गम को बांट लो तो वह आधा रह जाता है, लेकिन अगर खुशी को बांट लो तो वह दोगुना हो जाती है. यह सहेली ही होती है, जिस से गम हो या खुशी हम सब कुछ बांट सकते हैं लेकिन एकदूसरे के सीक्रेट का सम्मान करना भी सींखें.
ये तो भरोसे की बात है साहब
रिश्ता चाहे कोई भी हो, लेकिन उस में सब से जरूरी चीज है, विश्वास. विश्वास के भरोसे ही आप अपनों या दोस्तों को अपने राज़ या दिल की कोई बात बताते हैं. दोस्त होना भी जरूरी है और ऐसा भी नहीं है कि आप अपने दिल की बात किसी को न बताएं. लेकिन अपने राज़ या कोई बात किसी दूसरे व्यक्ति को तब ही बताएं, जब आप उस पर विश्वास करती हों. किसी को अपने राज़ या कुछ अहम बातें बताने के लिए विश्वास सब से अहम चीज है, जो धीरेधीरे विकसित होता है.
किसी का सीक्रेट मिर्च मसाला लगा कर न फैलाएं
सब से बड़ी बात ये है की लड़कियों को बोलने की आदत होती है. वो किसी की सुनना नहीं चाहती. वो जब बोलती हैं तो एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बोलती ही जाती हैं. वो नौन स्टौप बोलती हैं और सामने वाले को मिर्च मसाला मार कर सुनाती हैं. ये बात गलत है.
उपहास के पात्र न बनाएं
यदि आप को किसी की कोई पर्सनल बात पता चल गई है जैसे कि किसी की कोई बुरी आदत है और आप को उस के बारे में पता चल गया है तो भरी महफिल में दूसरे को हंसी का पात्र न बनाएं. लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए.
किसी की कमजोरी का गलत फायदा न उठाएं
अगर किसी ने आप को अपनी कमजोरी के बारे में बताया है तो आप उस का गलत इस्तेमाल न करें. अगर कोई आप की कमजोरी जान गया और कल को आप के उस से अच्छे संबंध नहीं रहे तो भी आप उस की कमजोरी का गलत इस्तेमाल न करें.
प्लान शेयर करने पर मदद मिलती है
अगर आपने अपने मन की बात शेयर की है जैसे आप किसी बिज़नेस प्लान पर काम करना चाहते हैं तो फिर आप को इस का फायदा ही होगा. हो सकता है सामने वाले को इस बारे में कुछ ऐसी जानकारी हो जिस का फायदा आप उठा सकते हो.
शेयर करें मन की बात
आप की सहेली कोई जादूगर नहीं है, जो बिना बताए आप के मन की बातों को समझ ले. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी आप के मन की बात तब तक नहीं समझ सकता, जब तक कि आप उसे शेयर नहीं करेंगी. इसलिए संकट के समय या जरूरत पड़ने पर अपनी सहेली से निसंकोच हो कर अपनी परेशानी बताएं.