हाल ही में बिग बौस ओटीटी शुरू हुआ है जिस में अरमान मालिक नाम के यूटूबर अपनी दो पत्नियों के साथ घर के सदस्य बने हैं. इन तीनों के बीच गजब का बौन्ड देखने को मिला है. अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ तालमेल मिलाते दिखे हैं. अपनी सामान्य जिंदगी में भी तीनों साथ रहते हैं और दोनों बीवियां बहनों की तरह एक ही घर में रहती हैं. अरमान ने जब कृतिका से 2018 में शादी की थी तो वह पहले से ही शादीशुदा थे. अरमान की पहली पत्नी पायल है.
इन तीनों के मिलने की कहानी काफी रोचक है. पायल ने अरमान से 2011 में लव मैरिज की थी. अरमान मलिक और पायल की जिंदगी अच्छी खास चल रही थी तभी कृतिका की एंट्री हुई और सब कुछ बदल गया था. कृतिका और पायल दोनों बेस्ट फ्रेंड थीं. ऐसे में कृतिका अरमान से पहली बार उनके ही घर पर मिली थीं. पायल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को बेटे के बर्थडे पर बुलाया था और इसी बीच फोटोज को शेयर करने को लेकर अरमान के साथ कृतिका का नंबर एक्सचेंज हुआ था. यहां से दोनों के बीच बातें होने लगीं. फिर एक बार hu पायल ने कृतिका को सहेली की हैसियत से 6 दिनों के लिए अपने घर रोक लिया था. उस के बाद कृतिका हमेशा के लिए उसी के घर में रुक गई. अरमान ने उस से शादी कर ली थी.
शादी के बाद जब अरमान ने पहली पत्नी पायल को इस शादी की बात बताई तो वो काफी शाक्ड हो गईं. वह पति के इस कदम से काफी नाराज थीं. उन्होंने उनकी दूसरी शादी को स्वीकार तो कर लिया था मगर अरमान के साथ दूरी बना ली थी. करीब एक साल उन के बीच कुछ भी ठीक नहीं रहा मगर फिर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अब पायल और कृतिका दोनों ही अरमान के साथ रहती हैं और कमाल का बौन्ड शेयर करती हैं.
रिश्तों में जुड़ाव जरूरी
रिश्ता कोई भी हो जब वह बंधन लगने लगे तो दम घुटता है और जब उस में स्पार्क न रहे तो बोरियत होने लगती है. अरमान जैसे लोग अगर दो पार्टनर के साथ भी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और रिश्तों में दोस्ताना जुड़ाव है तो फिर यह बात समस्या नहीं बन सकती कि घर में सौतन के साथ कैसे रहा जाए. पायल और कृतिका आज बहनों की तरह साथ रह रही हैं और अपने बच्चों के साथ व्यस्त हैं. ऐसे में दोनों पत्नियों में किसी को फर्क नहीं पड़ता किउन्हें अपने पति को आपस में बांटना पड़ रहा है.
पहले के समय में रिश्तों में उतना ज्यादा खुलापन नहीं था. घर में कई भाई होते थे और सब अपनीअपनी पत्नी के साथ बस रात में ही थोड़ा समय बिता पाते थे. वरना पूरा परिवार हमेशा साथ ही होता था. मगर आजकल हालात बदल रहे हैं. अब संयुक्त परिवार का जमाना नहीं रहा. ऐसे में घरों में लोग कम हैं. अक्सर देखा जाता है कि लड़के लड़कियां घर से दूर शहरों में अकेले अपने पार्टनर के साथ रहते हैं. ऐसे में उन के पास जो थोड़े बहुत रिश्ते होते हैं उसी में स्पार्क ढूंढते हैं. अगर पार्टनर के अलावा कोई पसंद आ जाए और वह पार्टनर का भी करीबी हो तो रिश्ते गहरे होते देर नहीं लगती. यही अरमान वाले केस में भी हुआ. कृतिका अरमान की पत्नी पायल की सहेली थी और दोनों में गहरी दोस्ती थी. इसी क्रम में कृतिका और अरमान आपस में मिले और करीब आए. जब दोनों ने एकदूसरे के लिए फील करना शुरू किया तो उन्होंने शादी कर ली. पायल उन दोनों के बढ़ते रिश्ते से अनजान नहीं थी मगर फिर भी शादी की खबर से वह पहले तो शौक्ड रह गई. बाद में घरवालों की सलाह पर वह अरमान से दूर भी हो गई. मगर अरमान और उन का प्यार कम नहीं हुआ था. दोनों एकदूसरे के बिना अधूरा महसूस कर रहे थे सो पायल लौट आई.
इस तरह पायल ने जब कृतिका और अरमान के संबंधों को सहमति दे दी और उस की जिंदगी में वापस लौट आई तो तीनों की ही जिंदगी बदल गई. अब तीनों एक साथ खुशी से रह रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने ब्लौग्स डाल कर खूब पैसे भी कमा रहे हैं. तीनों के आपस में मिल जाने से उन को सफलता के नए मुकाम मिलने लगे हैं. फिलहाल अरमान मलिक देश के सबसे रईस यूट्यूबर्स में से भी एक हैं. यूट्यूब के दम पर सिर्फ ढाई सालों में ही अरमान और उनकी फैमिली ने बेहिसाब कमाई कर ली है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फौलोअर्स हैं. एक इंटरव्यू में अरमान ने बताया था कि कभी एक मैकेनिक के तौर पर काम करने करते थे लेकिन आज वह 10 फ्लैट्स के मालिक बन चुके हैं.
यहां पर अगर पायल जिद कर जाती और कृतिका से शादी नहीं होने देती या उन दोनों की शादी के बाद खुद मुंह बनाए रहती और लड़झगड़ कर तलाक ले कर अलग हो जाती तो मामला पेंचीदा हो जाता. तलाक मिलने में सालों लगते हैं और पैसा एवं समय लगाने के साथ परेशानियां भी बहुत उठानी पड़ती हैं. नया पार्टनर मिलना भी आसान नहीं होता. तब ये तीन इतने सफल भी नहीं हो पाते. बच्चों की जिंदगी भी प्रभावित होती. इसलिए ऐसे मामलों में थोड़ी समझदारी और धैर्य से काम लेना जरूरी हो जाता है.
अगर आपका पार्टनर किसी और के साथ इन्वाल्व हो जाता है और उसे घर भी ले आता है तो आप का परेशान होना जायज है. मगर आप जब समझ रहे हैं कि जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता तो रोने धोने, लड़ने झगड़ने या तलाक ले कर अलग होने से आप की समस्या हल नहीं होगी. फिर क्यों न जो हो चुका है उसी में खुश रहा जाए और उस के साथ निभाने की एक भरपूर कोशिश की जाए. क्या पता जिंदगी का ये नया मंजर आप को भी रास आने लगे.