दिनेश वीजन निर्मित और आदित्य सरपोतदार निर्देfशत फिल्म ‘मुंज्या’ जून माह के प्रथम सप्ताह, 7 जून को सिनेमाघरों में पहुंची. भूत पिशाच व हौरर वाली इस फिल्म की कहानी थोड़ी सी अलग है पर बीच में जबरन कुछ हास्य दृष्य भी थोपे गए हैं. मगर यह फिल्म न तो हौरर बन पाई और न ही हास्य फिल्म बन पाई. फिल्म की कहानी महाराष्ट्रीयन लुक के गांव की है. फिल्म में नामचीन चेहरों की कमी है.

फिल्म के नायक अभय वर्मा कुछ सीरीज के अलावा संदीप सिंह की फिल्म ‘सफेद’ में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर पानी तक नहीं मांगा. ऊपर से अभय वर्मा अभी से अहम शिकार हैं. फिल्म की नायिका मनोहर जोश की नातिन शरवरी वाघ हैं. जो कि ‘द फारगोटन आर्मी’, ‘बंटी और बबली 2’ जैसी असफल फिल्में कर चुकी हैं. कई सफल मराठी फिल्मों के निर्देशक आदित्य सरपोतदार असफल हिंदी फिल्म ‘थोड़ीथोड़ी मनमानियां’ का भी निर्देशन कर चुके हैं. उस के बाद यह उन की दूसरी फिल्म है. वह अभी भी क्षेत्रीयता के रंग में ही रंगे हुए हैं. फिल्म का संगीत, एडिटिंग भी खराब है.

फिल्म के क्लाइमैक्स में जबरन वरूण धवन को भी ठूंसा गया है. फिल्म का प्रचार बहुत घटिया है. दर्शकों को पता ही नहीं है कि इस नाम की कोई फिल्म रिलीज हुई है. इतना ही नहीं इस फिल्म को सीमित सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित किया गया है.

फिल्म के निर्माता अपनी फिल्म का बजट बताने को तैयार नहीं हैं. मगर उन के पीआरओ का दावा है कि फिल्म ‘मुंज्या’ ने 7 दिन में 35 करोड़ कमा लिए हैं. जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि मुंबई में जहां भी यह फिल्म प्रदर्शित हुई है, वहां पर फिल्म का डिब्बा गोल है.

कहानी के अनुसार बिट्टू जब अपने पैतृक गांव पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि उस के परिवार से दुश्मनी रखने वाली एक अदृष्य ताकत उस से विवाह कर उस की व उस की मंगेतर की जिंदगी बर्बाद करना चाहती है. अब उस के सामने अपनी व अपनी मंगेतर की जिंदगी बचाने की चुनौती है.

प्रफुल फसाड निर्मित व विशाल कुम्भार निर्देशित फिल्म ‘मल्हार’ भी 7 जून को ही प्रदर्शित हुई थी. इस में अंजली पाटिल, शारिब हाश्मी के अभिनय से सजी इस फिल्म में 3 कहानियां चलती हैं जो कि एकदूसरे से जुड़ी हुई हैं. कहानी, सोच व विषयवस्तु के स्तर यह एक बेहतरीन फिल्म है.

फिल्म बनी भी अच्छी है. सभी कलाकारों का अभिनय अच्छा है. इस की गति जरुर धीमी है लेकिन फिल्म का प्रचार ठीक से नहीं किया गया. दर्शकों को पता ही नहीं चला कि फिल्म कब कहां रिलीज हुई जिस के चलते यह फिल्म 7 दिनों में महज एक करोड़ रूपए भी नहीं कमा सकी.

जून माह के पहले सप्ताह से ही ‘जियो स्टूडियो’ की ज्योति देशपांडे निर्मित व देवांग शसिन निर्देfशत फिल्म ‘ब्लैक आउट’ भी ‘जियो सिनेमा’ पर स्ट्रीम हो रही है. इसे मुफ्त में देखा जा सकता है पर इसे दर्शक देखना ही नहीं चाहते. विक्रांत मैसे, रुहानी शर्मा व मौनी राय के अभिनय से सजी यह फिल्म एक रात की कहानी है. पर पूरी फिल्म बेसिर पैर है. इस फिल्म में विक्रांत मैसे का भी अभिनय घटिया है. अब तो लोग खुल कर सवाल उठाने लगे हैं कि क्या ज्योति देषपांडे ‘जियो सिनेमा’ को पूरी तरह से डुबा कर ही मानेंगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...