2024 की तिमाही का अंतिम सप्ताह बौलीवुड को थोड़ी सी राहत दे गया. पर इस राहत को ले कर लोग आश्चर्य चकित हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह की शुरुआत गुरुवार 28 मार्च को पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म “द गोट लाइफ” के प्रदर्शन से हुई. यह मलयालम फिल्म है, जिसे हिंदी तमिल तेलुगू और कन्नड़ में भी एक साथ रिलीज किया गया. तो वहीं 29 मार्च को एकता कपूर व अनिल कपूर निर्मित फिल्म ” क्रू” के साथ आकाशादित्य लामा की फिल्म “बंगाल 1947” भी रिलीज हुई.

पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका वाली बेसस्ली निर्देशित फिल्म “द गोट लाइफ” एक अच्छी व संदेश परक फिल्म है, पर 3 घंटे लंबी है. इस फिल्म में दक्षिण भारत से गल्फ कंट्रीज में नौकरी करने जाने वाले लोगों को किन मुसीबतों से गुजरना पड़ता है, उस का सजीव चित्रण है.

फिल्म देखते समय रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 85 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 100 करोड़ कमा लिए हैं. यानी की है फिल्म एवरेज रही. इस फिल्म से नुकसान की संभावनाएं कम हैं.

29 मार्च को ही प्रदर्शित एकता कपूर व अनिल कपूर निर्मित तथा राजेश कृष्णन निर्देशित फिल्म ‘क्रू’में तब्बू ,करीना कपूर व कृति सैनन की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस फिल्म की कहानी के केंद्र में 3 एयर होस्टेस हैं, जिन पर सोने की स्मगलिंग का आरोप लगता है. वह भी भारत से विदेशों में अवैध तरीके से सोना ले जाने का जब कहानी आगे बढ़ती है, तो लोगों को लगता है कि यह कहानी तो विजय माल्या की असली कहानी है. यह अति कमजोर और अविश्वसनीय दृश्यों वह द्विअर्थी संवादों से भरी फिल्म है. और इस फिल्म को दर्शक मिलने की उम्मीदें नहीं थी, लेकिन सनक डांट काम के अनुसार इस फिल्म ने 43 करोड़ कमा लिए हैं. जबकि इस फिल्म का बजट 75 करोड़ है. लेकिन फिल्म के पीआरओ का दावा है कि फिल्म ने 87 करोड़ 28 लाख कमाए हैं.

फिल्म ‘क्रू’ के निर्माताओं पर कौर्पोरेट बुकिंग के आरोप लग रहे हैं. बहरहाल यह फिल्म एवरेज रही और फिल्म इंडस्ट्री के लिए तो सुखद ही कहा जाएगा.

29 मार्च को ही आकाशादित्य लामा की फिल्म ‘बंगाल 1947’ रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी के केंद्र में शबरी व मोहन की खूबसूरत प्रेम कहानी है. मगर फिल्मकार ने बेवजह एक खास विचारधारा वालों को खुश करने के चक्कर में कुछ अनचाहे दृश्य जोड़ दिए हैं जिस से फिल्म का सत्यानाश हो गया.

इस फिल्म का नाम पहले ‘शबरी का मोहन’था पर बाद में बदल कर “बंगाल 1947” किया गया. फिल्मकार का यह निर्णय गलत रहा. इस वजह से भी दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बना कर रखी.

यूं तो यह फिल्म बहुत कम सिनेमाघर में रिलीज हुई. प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस फिल्म ने पूरे सप्ताह 10 लाख रुपए भी नहीं कमाए. वैसे अभी तक निर्माता ने बौक्स औफिस के आंकड़े को ले कर चुप्पी साध रखी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...