आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में जीत हासिल करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस एक बार फिर इन राज्यों में वापसी करने के लिए जद्दोजेहद कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डर कर इन राज्यों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इन राज्यों में सफलता दोहराना चाहती है. इस तारतम्य में राहुल गांधी ने आगामी अक्तूबरनवंबर में 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में खुल कर अपने विचार और चुनावी परिणाम पर अपने सर्वे को देश के सामने रख दिया है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस को एक ताकत दी है वह धीरेधीरे प्रत्यक्ष हो रही है. ऐसे में राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव के परिणामों पर खुल कर अपना नजरिया प्रस्तुत करना यह बता रहा है कि कांग्रेस आज किस तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि जिस तरह राहुल गांधी ने अपने विचार रखे हैं उस से आमतौर पर राजनेता बचते रहते हैं और यह कर देते हैं कि यह काम ज्योतिषियों का है.

जमीनी हकीकत

मगर राहुल गांधी के विचारों को जानना अपनेआप में रोचक है और कांग्रेस के लिए आत्मविश्वास से लबरेज. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए 24 सितंबर को कहा कि आज की स्थिति के अनुसार कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है. संभवतया वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में ‘बेहद करीबी’ मुकाबला हो सकता है व पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत यह है कि जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान अलोकप्रियता के अपने शिखर पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल लोकप्रियता के शिखर पर हैं. यह भी राजनीतिक पंडित मानते हैं कि भूपेश बघेल 90 विधानसभा सीटों में जिस तरह 70 सीटों पर दावा कर रहे है यह संभव नहीं है मगर 50 से 55 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय संभव है.

कांग्रेस आगे भाजपा पीछे

सच तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नीतियों के कारण लगातार अलोकप्रिय होते चले जा रहे हैं. यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश हो या कर्नाटक, दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के नेता आगामी विधानसभा चुनाव को ले कर कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं. ऐसे में ताल ठोंक कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष की एकजुटता आगामी लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) में भाजपा को चौंकाने वाले परिणाम देगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन के सोशल मीडिया खातों को दबाया गया था और कांग्रेस चाहती है कि एक बार फिर से आम जनता के हाथों में अधिकार की शक्ति जाए.

आत्मविश्वास से लबरेज

राहुल गांधी ने कहा कि संभवतया कांग्रेस तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में ‘बेहद करीबी’ मुकाबला हो सकता है और पार्टी को भरोसा है कि वह राजस्थान में भी विजयी होगी.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में एक महत्त्वपूर्ण सबक सीखा है कि भाजपा ध्यान भटका कर और हमें हमारी बात रखने से रोक कर चुनाव जीतती है और इसलिए हम ने अपनी बात प्रमुखता से रख कर चुनाव लड़ा.

सब से बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी में देश के नब्ज पर एक तरह से हाथ रखते हुए कहा कि अमीरगरीब के बीच भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासी समुदायों के प्रति पक्षपात आज प्रासंगिक हैं.

उन्होंने कहा कि उन की पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी राज्य में जीत हासिल न करे, यह सवाल ही पैदा नहीं होता. इस तरह एक तरह से राहुल गांधी आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई देते हैं और उन्होंने जो बातें कहीं हैं वह बहुत हद तक राजनीतिक विश्लेषक भी गाहेबगाहे कह रहे हैं और और भाजपा भी इस सच को जानती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...