आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में जीत हासिल करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस एक बार फिर इन राज्यों में वापसी करने के लिए जद्दोजेहद कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डर कर इन राज्यों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इन राज्यों में सफलता दोहराना चाहती है. इस तारतम्य में राहुल गांधी ने आगामी अक्तूबरनवंबर में 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में खुल कर अपने विचार और चुनावी परिणाम पर अपने सर्वे को देश के सामने रख दिया है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस को एक ताकत दी है वह धीरेधीरे प्रत्यक्ष हो रही है. ऐसे में राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव के परिणामों पर खुल कर अपना नजरिया प्रस्तुत करना यह बता रहा है कि कांग्रेस आज किस तरह आत्मविश्वास से भरी हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि जिस तरह राहुल गांधी ने अपने विचार रखे हैं उस से आमतौर पर राजनेता बचते रहते हैं और यह कर देते हैं कि यह काम ज्योतिषियों का है.

जमीनी हकीकत

मगर राहुल गांधी के विचारों को जानना अपनेआप में रोचक है और कांग्रेस के लिए आत्मविश्वास से लबरेज. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए 24 सितंबर को कहा कि आज की स्थिति के अनुसार कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है. संभवतया वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में 'बेहद करीबी' मुकाबला हो सकता है व पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...