Akshay Kumar gets Indian citizenship : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आए दिन अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आते ही रहते थे. कई बार तो उन्हें ट्रोलर्स के कड़वे सवालों का जवाब भी देना पड़ा है. इसके अलावा कई लोग उन्हें ‘खिलाड़ी कुमार’ की जगह ‘कनाडा कुमार’ कहकर भी ट्रोल करते थे. हालांकि अब उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है.

दरअसल, बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को 15 अगस्त की बधाई दी और बताया कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है.

फोटो पोस्ट कर दी जानकारी

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar gets Indian citizenship) ने मंगलवार को अपने इंस्टग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस को भारतीय नागरिकता मिलने का सबूत दिखाया है. उन्होंने भारत सरकार के अधीन गृह मंत्रालय द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र की फोटो शेयर की है. इस दस्तावेज के मुताबिक, एक्टर को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5(1)(जी) के तहत भारत की नागरिकता दी गई है. डॉक्यूमेंट्स की फोटो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘दिल और नागरिकता दोनों हिन्दुस्तानी. जय हिंद’.

आपको बता दें कि जैसे ही अक्षय ने इन डॉक्यूमेंट्स की तस्वीर शेयर की. वैसे ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.

अक्षय ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता?

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar gets Indian citizenship) ने अपनी ‘कनाडा नागरिकता’ को लेकर खुलकर बात की थी. तब उन्होंने कहा था, ‘मेरे लिए भारत ही सब कुछ है. मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है वह यही से किया है. मैं बहुत ज्यादा भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिला.’

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने आखिर क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा था “उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी 15 से ज्यादा फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थी, जिस कारण उन्हें कनाडा की नागरिकता लेने के लिए प्रेरित किया गया था.” उन्होंने बताया, “मेरे दोस्त कनाडा में रहते थे. जब मैंने उन्हें बताया कि मेरी फिल्में नहीं चल रही है तो उन्होंने मुझसे कहा यहां आ जाओ. यहां कुछ न कुछ काम मिल ही जाएगा.”

कब पलटी अक्षय की किस्मत

आगे उन्होंने (Akshay Kumar) बताया, “इसके बाद मैंने कनाडा की नागरिकता लेने के लिए आवेदन कर दिया और मुझे नागरिकता मिल भी गई. उस समय मेरी बस दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी. लेकिन किस्मत से वो दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही. फिर मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि वापस भारत जाओ और फिर से काम करना शुरू करो. इसके बाद मुझे काम मिलता गया और मैं तो भूल भी गया था कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट भी है. कभी मेरे दिमाग में भी विचार नहीं आया कि मुझे अपना पासपोर्ट बदलवाना है. लेकिन अब मैंने पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन कर दिया है.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...