South Actor Mohan Death: साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर मोहन की मौत हो गई है. मोहन की मौत की खबर सुनने के बाद उनके फैंस समेत तमिल स्टार्स को झटका लगा है. दरअसल बीते दिन तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिरुपरनकुंद्रम इलाके में एक्टर की लाश सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई.

काम ना मिलने से थे परेशान

मोहन ने कमल हासन समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. इसके अलावा उन्हें ‘नान कडुवुल’ फिल्म में आर्य की मुख्य भूमिका के लिए भी जाना जाता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन (Actor Mohan) को पिछले कई समय से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था जिस कारण वह मदुरै के थिरुपरनकुंड्रम में शिफ्ट हो गए थे. उनकी पत्नी का 10 साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से वह गरीबी में जी रहे थे. उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई थी कि वो भीख मांगने के लिए मजबूर थे.

पहचान में भी नहीं आ रहा था शव

आपको बता दें कि 31 जुलाई को मोहन की मौत हुई थी. उनका शव सड़क पर संदिग्ध हालात में मृत पाया गया था, उनकी (Actor Mohan)हालत इतनी खराब थी कि शक्ल पहचान में भी नहीं आ रही थी. सड़क पर शव को पड़े देख कुछ ही समय में लोगों की वहां भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की जांच में पता चला कि वह एक्टर मोहन का शव था. फिलहाल पुलिस ने मोहन के परिवार वालों को उनकी मौत की सूचना दे दी है.

फिल्म ‘अप्पोर्वा सगोधरंगल’  से मिली थी प्रसिद्धि

साल 1989 में आई फिल्म ‘अप्पोर्वा सगोधरंगल’ में मोहन ने सुपरस्टार कमल हासन के बेस्‍ट फ्रेंड की भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद मोहन (Actor Mohan) को बतौर कॉमेडी एक्टर कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला था लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें एक भी फिल्म में कास्ट नहीं किया गया, जिससे वह काफी परेशान थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...