सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है,में इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, अभी तक एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा परेशान होकर अभि को कॉल करती है. लेकिन उस दौरान अभि रूही के साथ खेल रहा होता है.
अभि का फोन आरोही देख लेती है वह अभि से कहती है कि ये फोन क्यों कर रही है, इस पर वह कहता है कि लगता है अबीर कर रहा होगा. अभि फोन स्पीकर पर करके बात करता है, अक्षरा रोते हुए कहती है कि अभि प्लीज मेरे बच्चे को बचा लो. अभि यह सुनकर परेशान हो जाता है, वह तुरंत उदयपुर के लिए निकल जाता है.
View this post on Instagram
आगे दिखाया जा रहा है कि मंजरी बहुत ड्रामे के बाद से तैयार हो जाती है अबीर की सर्जरी के लिए कि अभि अबीर का ऑपरेशन करें. लेकिन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आरोही काफी ज्याद इंश्कियोर महसूस करती है.
अक्षरा बार-बार अभि को कॉल करती है कि प्लीज जल्दी आओ, इसके बाद से आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि को पता चल जाएगा कि अबर उसका बेटा है. जिसके बाद उसके बाद से वह काफी ज्यादा रोएगा.