सवाल
मेरा 5 महीने का बेबी है. मेरी उम्र 31 साल है. मेरे पति और मेरे बीच में वैसे तो सब ठीकठाक है लेकिन बेबी होने के बाद से मेरा सैक्स में मन नहीं लगता है. कहने का मतलब है, मैं सैक्स को एंजौय नहीं करती जैसे पहले करती थी. ध्यान बेबी में ही लगा रहता है. इस कारण पति भी मुझे ज्यादा फ़ोर्स नहीं करते लेकिन बुझेबुझे से रहते हैं. मैं ऐसा जानबूझ कर नहीं कर रही, पता नहीं क्यों अंदर से ही इच्छा नहीं होती. सब कहते हैं कि बच्चा होने के बाद पतिपत्नी और नजदीक आ जाते हैं लेकिन मेरे साथ तो उलटा ही हो रहा है. पति मुझ से दूर हो रहे हैं. मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है, प्लीज मुझे बताइए, मैं क्या करूं?
जवाब
आप जैसा बता रही हैं उसे देखते हुए लग रहा है ये सब आप में लिविडो की कमी के कारण है. टेस्टोस्टेरौन आदि हार्मोनों का स्तर कामेच्छा को प्रभावित करता है. कामेच्छा शरीर के स्वास्थ्य की स्थिति पर भी निर्भर है. आमतौर पर बच्चे के जन्म के बाद महिलाएं लिविडो की कमी महसूस करती हैं. एक बच्चे का जन्म जितना खूबसूरत और प्यारा होता है उतना ही जन्म देने वाली महिला की सेहत के लिए यह मुश्किल भी होता है क्योंकि इस दौरान महिलाएं तनाव, नींद की कमी और तरहतरह की शारीरिक समस्याओं से गुजरती हैं. ये सभी फैक्टर लिविडो की कमी का कारण बनते हैं. इस के साथ ही मां बनते जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं जिस की वजह से खुदबखुद सैक्स ड्राइव में कमी देखने को मिलती है.
ऐसा आप के साथ ही नहीं, कई महिलाओं के साथ ऐसा होता है क्योंकि बच्चे के बारे में वे बहुत ज्यादा स्ट्रैस लेना शुरू कर देती हैं. छोटे बच्चों के साथ कुछ न कुछ तो लगा ही रहता है लेकिन आजकल हर तरह का इलाज और बढ़िया से बढ़िया दवाइयां व बच्चों की केयर का हर तरह का सामान बाजार में उपलब्ध है. जिस से बच्चे का लालनपोषण बहुत अच्छे से होता है. बच्चे के पीछे पति को एवौयड करना समझदारी नहीं.
बच्चे की देखभाल में पति भी तो आप का साथ देते ही होंगे. आप खुद कह रही हैं कि पति आप को ज्यादा फ़ोर्स नहीं करते. सो, साफ जाहिर है कि वे भी आप की स्थिति को समझ रहे हैं. लेकिन आप खुद को थोड़ा नौर्मल रखने की कोशिश कीजिए. बच्चे से फुरसत मिले तो वह वक्त पति को दीजिए. पति को खुश रखना भी तो आप की जिम्मेदारी है. पति को खुश रखेंगी, तो वे भी आप को खुश रखेंगे, ताली दोनों हाथ से बजती है. इसलिए खुश रहिए, सबकुछ जल्दी ही सामान्य हो जाएगा.