महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन खिलाड़ियों ने देश का दिल जीत लिया है. कल तक जहां लोगों को टीम के खिलाड़ियों का नाम तक पता नहीं होता था, आज वही लोग उन महिला खिलाड़ियों का गुणगान कर रहे हैं. जिस तरह अचानक से महिला क्रिकेट को लेकर देश में माहौल बदला है उसे देखकर कहा जा सकता है कि महिला क्रिकेट के अच्छे दिन अब आने वाले हैं.
वैसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए देशभर में उनके ऊपर इनामों की बारिश हो रही है. जानें किस खिलाड़ी को कितनी इनामी राशि मिली.
बीसीसीआई देगी 50 लाख
बीसीसीआई टीम के लिए भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है. सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे.
राज्य सरकारों ने भी किया इनाम का ऐलान
महिला क्रिकेटरों को सिर्फ बीसीसीआई ही नहीं बल्कि कई राज्य भी सम्मानित करने वाले हैं. लगभग हर राज्य अपने-अपने खिलाड़ियों को अलग से सम्मानित करने की योजना बना चुका है.
शिवराज सिंह देंगे 50 लाख का इनाम
वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए इनाम के तौर पर टीम को दिया जाएगा. शिवराज सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है.
मिताली की मिलेगी बीएमडबल्यू
पूर्व जूनियर क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि चामुंडेश्वरनाथ जो कि खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं.
हरमनप्रीत बनेंगी डीएसपी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नॉटआउट 171 रन की आतिशी पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद का ऑफर दिया है.
सुषमा को मिला डीएसपी बनने का ऑफर
हरमनप्रीत की ही तरह अब हिमाचल प्रदेश की सरकार भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा को डीएसपी पद का ऑफर दिया है.
रेलवे में मिला खिलाड़ियों को प्रमोशन
रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि टीम की उन खिलाड़ियों को समय से पहले प्रमोशन दिया जाएगा, जो रेलवे में काम करती हैं. भारत की 15 सदस्यीय टीम में से 10 रेलवे से जुड़ी हैं.