भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. भारत ने 1985 से अब तक श्रीलंका में 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत को केवल छह टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई है. पिछले श्रीलंका दौरे पर भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी. यह भारत को 22 साल बाद मिली विजय थी.

मौजूदा वक्त में श्रीलंका की टीम भारतीय टीम के मुकाबले कुछ कमजोर नजर आ रही है लेकिन एक वक्त था जब श्रीलंकाई टीम भारत पर भारी पर गई थी.

1997 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज आयोजित किया गया. इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच को आज भी याद किया जाता है. यह मैच इसलिए यादगार है क्योंकि इस मैच में श्रीलंका ने क्रिकेट इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 952 पर 6 विकेट बनाया था. सनथ जयसूर्या ने 340 और महानामा ने 225 रन बनाए. दोनों के बीच रिकॉर्ड 576 रन की साझेदारी हुई.

जवाब में नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर और अजरुद्दीन ने शतक बनाया. परिणामस्वरुप ये मैच ड्रॉ रहा. इस टेस्ट मैच में पांच दिनों में 1489 रन बने और केवल 14 विकेट गिरीं.

आज भारतीय टीम में बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है. आइए जानते हैं भारत के मौजूदा टीम के बारे में. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उनका आंकड़ा 250 तक का भी नहीं है. 

मौजूदा टेस्ट टीम में विराट के नाम है सबसे ज्यादा रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मौजूदा भारतीय टीम में अन्य किसी भी खिलाड़ी ने विराट से ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में नहीं बनाए हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 3 टेस्ट मैचों में 38.83 की औसत के कुल 233 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 103 रन रहा है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में एक शतक और एक अर्दशतक लगाया है.

सचिन के नाम हैं सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 60.45 की औसत से कुल 1995 रन बनाए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस टीम के खिलाफ टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 203 रहा है. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 1508 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर सहवाग है जिनके नाम 11 टेस्ट मैचों में 1239 रन हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...