कपिल शर्मा इन दिनों लगातार छाएं हुए  है, खबर है कि कपिल जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.  वह जल्द ही डॉयरेक्टर राज शॉडिल्य की फिल्म में नजर आएंगे. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा  कि कपिल शर्मा की पांचों अंगुलियां घी में हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कपिल कि इस फिल्म को भूषण कुमार प्रॉड्यूस करेंगे, फिल्म की शूटिंग हो चुकी है लेकिन अभी फिल्म को भारत में नहीं दिखाया गया है, लेकिन कपिल को पसंद करने वाले लोग अभी से उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल कि इस फिल्म को नंदिता दास ने डॉयरेक्ट किया है, ऐसे में राज शॉडिल्य चाहते हैं कि वह एक नई स्टोरी दर्शकों के सामने लेकर आएं, वह कपिल शर्मा के साथ कॉमेडि सर्कस में भी काम कर चुके हैं, कपिल के फैंस इस खुश खबरी से काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं. कपिल अपने टीम के साथ लगातार मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा अपनी आने वाली इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं, उन्हें इंतजार है कि यह फिल्म कब भारत में आएगी. कपिल शर्मा इसके अलावा अपने कॉमेडि शो पर भी लगातार काम करते नजर आ रहे हैं.

जैसे ही कपिल को टाइम मिलता है वह अपनी फैमली के साथ क्लालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...