स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की यह रिकॉर्ड आठवीं खिताबी जीत है. अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम और पहले विंबलडन खिताब के लिए प्रयासरत सिलिच की फेडरर के सामने एक नहीं चली.
अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने की दिशा में फेडरर ने 2014 में जापान के केई निशिकोरी को हराकर अमेरिकी ओपन जीत चुके सिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया.
2003
2004
2005
2006
2007
2009
2012
2017
The moment @rogerfederer won #Wimbledon title No.8 pic.twitter.com/rMzNNA6M0K— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2017
2014 से 16 के बीच तीन बार विंबलडन क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचकर हारने वाले सिलिच ने पहली बार इस अग्रणी ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ग्रास कोर्ट का बादशाह कहे जाने वाले फेडरर ने उन्हें पहली बार विंबलडन का बादशाह नहीं बनने दिया.
दूसरी ओर, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके फेडरर विंबलडन में अपना 11वां फाइनल खेलते हुए एक बार फिर विजेता बने. वह 2014, 2015 में भी फाइनल में पहुंचे थें लेकिन वह सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए. इसके अलावा 2016 में वह सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक के हाथों हार गए थें.
बहरहाल, पहले सेट की शुरुआत में सिलिच ने अपना क्लास दिखाया और एक समय 2-2 की बराबरी पर पहुंच गए लेकिन बाद में वह फेडरर के अद्वितीय क्लास और अनुभव के आगे बेबस नजर आए. फेडरर ने यह सेट 6-3 से अपने नाम कर मैच को दूसरे सेट तक बढ़ाया.
दूसरा सेट सिलिच के लिए और भी निराशाजनक साबित हुआ. वह इस सेट में एक गेम जीत सके. फेडरर ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए यह सेट 6-1 से जीता और यह जता दिया कि उनके अनुभव और क्लासिक टेनिस के आगे सिलिच की तेजतर्रार सर्विस की एक नहीं चलने वाली है. तीसरे और निर्णायक सेट में सिलिच ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. वह इस सेट में पहले से बेहतर नजर आए.
फेडरर ने इसके बाद दो गेम जीतते हुए 3-3 की बराबरी और फिर 5-3 से आगे हो गए लेकिन सिलिच ने स्कोर 4-5 कर मैच को रोमांच देने का प्रयास किया लेकिन फेडरर ने यहां अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए सिलिच को वापसी का मौका नहीं दिया और सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया. इस तरह फेडरर ने आठवीं बार ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना परचम लहराया.
What it means to make history…#Wimbledon @rogerfederer pic.twitter.com/amzokbYM36
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2017
फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. विंबलडन में आठ खिताब के अलावा फेडरर पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं.
The pieces of eight.#Wimbledon @rogerfederer pic.twitter.com/T8DoPupIIl
— Wimbledon (@Wimbledon) July 16, 2017
आईए एक नजर डालते हैं ग्रैंड स्लैम में फेडरर के रिकॉर्ड्स पर.
दूसरे मेल प्लेयर
इस जीत के साथ फेडरर टेनिस इतिहास के दूसरे मेल प्लेयर बने, जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सिंगल्स खिताब को 8 या इससे ज्यादा बार जीता. राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 10 बार जीता है.
सबसे ज्यादा विंबलडन खिताब जीतने वाला खिलाड़ी
फेडरर का यह 8वां विंबलडन सिंगल्स खिताब है. सबसे ज्यादा विंबलडन जीतने वाले मेल प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 7-7 खिताब के साथ विलियम रैनशॉ और पीट सम्प्रास का नाम है.
विंबल्डन में 91वीं जीत
विंबलडन में रोजर फेडरर अब तक कुल 91 सिंगल्स मैच जीत चुके हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले मेल प्लेयर्स की लिस्ट में फेडरर पहले, तो अमेरिका जिमी कॉनर्स (84 जीत) दूसरे नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब
अब फेडरर 19 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम कर चुके हैं. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीतने वाले मेल प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे पर 15 खिताब के साथ स्पेन के राफेल नडाल हैं.
यूएस ओपन में हैं 5 खिताब
विंबलडन के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने यूएस ओपन सिंगल्स के 5 खिताब जीते हैं. ओपन युग में सबसे ज्यादा यूएस ओपन सिंगल्स खिताब जीतने वाले मेल प्लेयर्स की लिस्ट में जिमी कॉनर्स और पीट सम्प्रास के साथ संयुक्त पहले नंबर पर हैं.
फ्रेंच ओपन में सिर्फ 1 खिताब
इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी 5 बार अपने नाम किया है. लेकिन फेडरर की छाप फ्रेंच ओपन में थोड़ी फीकी रही है.
#19 tastes great pic.twitter.com/3Hv3lM5Rk9
— Roger Federer (@rogerfederer) July 16, 2017