बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही हैं और जानकारी रखते हैं, कि वो किसी फिल्म के लिए या इवेंट के कितने पैसे लेते हैं. लेकिन क्या आप छोटे परदे यानि कि टेलाविजन पर काम करने वाले सितारों के बारे में शायद ही ये जानते होंगे कि वे कि किस चीज के लिए, कितना चार्ज करते हैं.
टीवी पर काम करने वाले एक्टर्स एक्टिंग के साथ-साथ, समय समय पर कई शोज में एंकरिंग करते भी देखे जा सकते हैं. न केवल रियलिटी शोज, बल्कि पर्सनल इवेंट्स में भी उन्हें बतौर एक होस्ट देखा जा सकता है.
क्या कभी आपने सोचा है कि इन प्राइवेट शोज के लिए टेलीविजन के ये सितारे कितनी फीस लेते हैं. आज यहां हम बताते हैं कि टीवी स्टार्स प्राइवेट शोज से कितने पैसे कमाते हैं.
1. कृष्णा अभिषेक
5 से 6 लाख रूपए प्रति शो : कृष्णा अभिषेक 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' शो के मेन होस्ट हैं. अगर हम प्राइवेट शोज की बाते करें तो कृष्णा 5 से 6 लाख प्रति शो चार्ज करते हैं.
2. भारती सिंह
7 से 8 लाख रूपए प्रति शो : भारती सिंह भी कृष्णा अभिषेक के साथ 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' शो होस्ट करती हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि भारती कृष्णा से ज्यादा फीस लेती हैं.
3. मनीष पॉल
6 से 8 लाख रूपए प्रति शो : मनीष पॉल सब टीवी के कॉमेडी शो 'खटमल ए इश्क' में लीड रोल कर रहे हैं. वे रियलिटी शोज 'झलक दिखला जा' सीजन 5,6,7,8 और 9 के होस्ट रहे हैं.
4. गौहर खान
3.5 से 5 लाख रूपए प्रति शो : गौहर खान ने टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' को होस्ट किया है. 2016 में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'फीवर' से बॉलीवुड डेब्यू किया है.
5. सुनील ग्रोवर
5 से 7 लाख रूपए प्रति शो : सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में डॉ. मशहूर गुलाटी का रोल कर रहे हैं. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'कॉफी विद डी' भी इस साल रिलीज होने वाली है.
6. ऋत्विक धंजानी
3.4 से 5 लाख रूपए प्रति शो : ऋत्विक टीवी पर 'नच बलिए', 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' और 'सुपर डांसर' जैसे शोज को होस्ट कर चुके हैं.
7. जय भानुशाली
4 लाख रूपए प्रति शो : 'हेट स्टोरी 2', 'देसी कट्टे' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्मों में नजर आए जय ने 'डांस के सुपरकिड्स', 'डांस इंडिया डांस' और 'द वॉइस इंडिया किड्स' जैसे रियलिटी शोज को होस्ट किया है.
8. सुगंधा मिश्रा
1 से 2.5 लाख रूपए प्रति शो : सुगंधा मिश्रा इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं. वे टीवी पर 'द वॉइस इंडिया' और 'द वॉइस इंडिया किड्स' जैसे रियलिटी शोज होस्ट कर चुकी हैं.
9. करण वाही
2.5 से 4 लाख रूपए प्रति शो : करण वाही इन दिनों 'इंडियन आइडल 7' को होस्ट कर रहे हैं. उन्हें कृष्णा अभिषेक के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में देखा जा चुका है. वे फिल्म 'दावत ए इश्क' में भी छोटा सा रोल कर चुके हैं.
10. अली असगर
3.5 से 4 लाख रूपए प्रति शो : अली असगर इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में नानी का रोल कर रहे हैं. उन्हें 'FIR' और 'जीनी और जूजु' जैसे शोज में भी देखा जा चुका है.
11. राजीव ठाकुर
50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए प्रति शो : राजीव ठाकुर कपिल शर्मा के खास दोस्तों में से एक हैं. उन्हें टीवी पर 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'दिलसेविल प्यारसेव्यार' में देखा जा चुका है.
12. सौम्या टंडन
2 लाख रूपए प्रति शो : सौम्या इन दिनों 'भाबीजी घर पर हैं' में अनिता विभूति नारायण मिश्र का रोल कर रही हैं. उन्होंने फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर की बहन का किरदार निभाया है.