पतिपत्नी के बीच अच्छे रिश्ते का होना एक सुखद एहसास होता है जिसे इस दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति पाना चाहता है. इस रिश्ते में रोमांस ही है जो पतिपत्नी के बीच की बौंडिंग को और ज्यादा मजबूत बनाता है. सुमित और पूजा के विवाह को हुए 10 साल बीत चुके हैं. लेकिन दोनों के बीच का प्यार देख कर लगता है जैसे कुछ ही अरसा हुआ है. दोनों का कहना है कि आज भी दोनों अपने रिश्ते में वही ताजगी और नयापन महसूस करते हैं जो शुरुआती दिनों में था.
दरअसल उन्होंने अपने रिश्ते को बो ि झल नहीं बनने दिया. दोनों ने एकदूसरे की खुशी का खयाल रखा. उन दोनों ने सिर्फ शारीरिक नहीं, भावनात्मक रिश्ता भी इतना मजबूत बनाया हुआ है कि उस में मैं की भावना नहीं है. लेकिन हर कोई सुमित और पूजा की तरह खुशहाल नहीं होता. अकसर पतिपत्नी में विवाह के कुछ ही वर्षों बाद आपसी झगड़े, तेरामेरा, रूठनामनाना शुरू हो जाता है. ऐसा नहीं है कि पतिपत्नी के रिश्ते के बीच में छिटपुट झगड़े, रूठनामनाना हो ही न. यह सब हो, लेकिन उन्हें कैसे निबटाया जाए, यह माने रखता है. खराब रिश्ते की सब से बड़ी निशानी है एकदूसरे के साथ रहने के बाद भी खुश न रह पाना. साथी को खुश करने का सिर्फ यही मतलब नहीं है कि अच्छे पार्टनर की सारी बात मान लें. अपने साथी के साथ हंसीमजाक करने से भी खुशी मिलती है.
जिन कपल्स के बीच कुछ समय तक साथ रहने के बाद हंसीमजाक नहीं हो पाता है, उन को एकदूसरे के साथ बोरियत होने लगती है. प्यार व रोमांस की वजह से ही हर रिश्ता कामयाब होता है. आइए यहां जानें कि कैसे बनते हैं पतिपत्नी के बीच मजबूत रिश्ते. बातें आसान हैं और मन को छू लेने वाली हैं-
एकदूसरे को पूरा समय देना : पतिपत्नी के रिश्ते को गहरा करने के लिए एकदूसरे के साथ समय बिताएं. उन की बातें सुनें, उन्हें जानने की कोशिश करें. साथी के साथ समय बिताते समय ध्यान रखें कि आप जितना उन को सहज महसूस करवाएंगे, उतना ही आप दोनों का रिश्ता करीबी होगा और रिश्ते में मजबूती आएगी.
साथी की अहमियत समझें : जिस तरह का बरताव आप अपने साथी से करेंगे वैसा ही वह भी करेगा.इसलिए एकदूसरे की रिस्पैक्ट करें. खुद को सही साबित करने के चक्कर में अपने पाटर्नर की इन्सल्ट न करें और न ही नीचा दिखाने की कोशिश करें. रिश्ते की शुरुआत में आप दोनों ने एकदूसरे को खुश रखने का वादा किया था, इसलिए दोनों को एकदूसरे की जरूरतों को पूरा करना होगा और अपने होने का उन को एहसास कराना होगा.
एकदूसरे को धोखा न देना : दांपत्य की नींव है विश्वास, जिस पर पतिपत्नी का रिश्ता टिका होता है. इसलिए इस में एक बार शक घर कर जाए तो नींव में ऐसा घुन लगता है कि जिस से नींव चरमरा जाती है. एकदूसरे की बातों पर विश्वास करना और धोखा न देना ही रिश्ते को सफल बनाता है. रिश्ते में खुलापन रखें : पतिपत्नी के रिश्ते में खुलापन बहुत जरूरी है ताकि दोनों अपनी कोई भी बात कहने में ि झ झकें नहीं.
अगर आप की कोई फरमाइश है तो अपने पार्टनर को बताएं. यह न सोचें कि वह आप के कहे बगैर ही सम झ जाए. हर कोई अंतर्यामी नहीं होता. तारीफ जरूरी है : अपने साथी की खूबियों की तारीफ करें और इस तारीफ को हो सके तो घरवालों के सामने भी करें.
इस से आत्मविश्वास बढ़ता है. यही नहीं, कमजोरियों को दूर करने में उन की मदद भी करें. अपशब्द न बोलें : कई बार किसी मामूली बात को ले कर भी झगड़ा हो जाता है. ऐसे में अपने साथी को अपशब्द बोलने से बचें. न ही बातचीत बंद करें. इस से रिश्ता खराब होता है. इसलिए तर्कवितर्क करते समय आपा न खोएं.
माफी मांगना सीखें : ‘सौरी’ छोटा सा शब्द है लेकिन बिगड़ी बात बना देता है. इसलिए गलती होने पर माफी जरूर मांग लें. इस से झगड़ा आगे नहीं बढ़ता.
सरप्राइज दें : अपने साथी की रुचियों को सम झें और उस में अपनी रुचि दिखाएं. बीचबीच में पार्टनर को सरप्राइज जरूर दें. अगर आप के पार्टनर को लौंगड्राइव का शौक है तो कभीकभी उसे बिना बताए लौंगड्राइव का प्रोग्राम बना सकते हैं. छोटेछोटे गिफ्ट भी सरप्राइज दे सकते हैं. इस से आप का बजट नहीं बिगड़ेगा और पार्टनर भी सरप्राइज देख कर खुश हो जाएगा. प्यार को कभी खत्म न होने दें : ‘आई लव यू’ ये 3 शब्द सारे गुस्से को खत्म कर देते हैं. इसलिए इसे कहने से न चूकें. शादी को तरोताजा, जोश से भरने के लिए डेटिंग जैसी चीज को खत्म न करें. डेटिंग आप के पहले वाले दिन लौटा देती है. पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. सब परेशानी घर पर छोड़ कर रात को दोनों कभी डिनर पर जाएं. यह संभव न हो तो दिन में दोनों कहीं साथ में वक्त गुजारें. जिंदगी में कुछ लमहे अपने लिए जीने बहुत जरूरी हैं.